whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'नमाज-अजान के दौरान दुर्गा पूजा न करें हिंदू'; बांग्लादेश की नई सरकार का फरमान

Bangladesh Hindu Durga Puja Update: बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से चल रही उठापठक और हिंसा के बाद बनी नई सरकार ने हिंदुओं के लिए एक फरमान जारी किया है, जो दुर्गा पूजा से जुड़ा है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
01:39 PM Sep 12, 2024 IST | Khushbu Goyal
 नमाज अजान के दौरान दुर्गा पूजा न करें हिंदू   बांग्लादेश की नई सरकार का फरमान
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस

Bangladesh New Government Order For Hindu: बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने देश के हिंदुओं के लिए फरमान जारी किया है। आदेशानुसार हिंदुओं को नमाज और अजान के दौरान दुर्गा पूजा की गतिविधियां रोकने के लिए कहा गया है। सरकार ने हिंदू समुदाय से दुर्गा पूजा से संबंधित गतिविधियां, विशेषकर अजान और नमाज के दौरान बंद करने का आग्रह किया है।

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने आदेश जारी किया और बताया कि सरकार के फैसले से सभी पूजा समितियां सहमत हैं। सभी पूजा समितियों को नमाज और अजान के दौरान म्यूजिक सिस्टम बंद रखने को कहा गया है। नमाज से 5 मिनट पहले दुर्गा पूजा और इससे जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगानी होगी।

यह भी पढ़ें:क्या मेरठ से हेलीकॉप्टर सच में चोरी हुआ? पुलिस ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

इस साल बनेंगे 32 हजार से ज्यादा मंडप

HT की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार दुर्गा पूजा मनाएगा। इससे पहले सरकार ने देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सहमति से कुछ फैसले लिए गए। सरकार ने जानकारी दी है कि इस साल दुर्गा पूजा के लिए देशभर में कुल 32666 मंडप बनाए जाएंगे। 157 मंडप ढाका साउथ सिटी में और 88 नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन में होंगे।

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि पूजा मंडपों में 24 घंटे सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए? पूजा को बिना किसी बाधा के करने और शरारती तत्वों की बुरी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसलिए बैठक में फैसला लिया गया कि हिंदुओं को नमाज और अजान के दौरान दुर्गा पूजा नहीं करने को कहा जाएगा। यह आदेश हिंदू समितियों ने भी मान लिया है।

वहीं राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में सांप्रदायिक सद्भाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव वाला देश है। इस देश के लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे धार्मिक सद्भाव खराब हो। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। अगर कोई कानून अपने हाथ में लेकर समाज में अराजकता का माहौल पैदा करता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा जरूर दिलवाएंगे।

यह भी पढ़ें:कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर से सिलेंडर क्यों नहीं फटा? फॉरेंसिक रिपोर्ट में 3 चौंकाने वाले खुलासे

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो