बांग्लादेश के हजारों लोग भारत में घुसने की फिराक में, अलर्ट BSF ने बॉर्डर पर रोका
Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के मुल्क छोड़ने के बाद भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू लोगों पर लगातार अत्याचार की बातें सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी बॉर्डर पर सैकड़ों हिंदू बांग्लादेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये लोग बॉर्डर के इस पार आना चाहते हैं। लेकिन बीएसएफ ने इनको रोक रखा है। सूत्रों के मुताबिक इनकी तादाद 1 हजार है। बंगाल के दक्षिण बेरूबारी इलाके में इन लोगों को रोका गया है। बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और लोगों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोलकाता का वो हॉस्टल, जहां से शेख मुजीबुर्रहमान ने देखा था बांग्लादेश का सपना, उपद्रवियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा
बांग्लादेश से लौटे लोगों ने भी अपनी स्थिति बयां की है। लोग जान जोखिम में डालकर वापस पहुंचे हैं। बुधवार दोपहर को जलपाईगुड़ी बॉर्डर पर ये लोग पहुंचे हैं। जो अपने आपको हिंदू बता रहे हैं। घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने विफल कर दिया। जिसके बाद ये लोग बॉर्डर के उस पार रुक गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि उनको हिंदुस्तान में प्रवेश करने दिया जाए। बांग्लादेश में वे सुरक्षित नहीं हैं। वहीं, भारतीय नहीं चाहते कि इन लोगों को अंदर आने दिया जाए।
भारतीय लोगों ने जताया विरोध
भारतीय लोगों का कहना है कि अगर इन लोगों को एंट्री दी गई तो उनको खाने के लाले पड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय लोगों की भी सीमा पर भीड़ इकट्ठी हो गई है। वहीं, बीएसएफ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को समझाने का प्रयास किया है। लेकिन अभी भीड़ बॉर्डर पर डटी हुई है। बांग्लादेश में आए भूचाल का असर भारत पर देखा जा रहा है। बांग्लादेश में 27 जिले ऐसे बताए जा रहे हैं। जहां हिंदुओं की आबादी काफी कम है। यहां हिंदुओं को जमकर टारगेट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : लंदन में रची गई हसीना सरकार गिराने की साजिश, इस ISI एजेंट से मिला था खालिद जिया का बेटा!