ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक भिड़े; 22 लोगों की मौत
World Latest News: ब्राजील में हुए हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। मिनास गेरैस राज्य में एक हाईवे पर हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक यात्री बस और ट्रक में टक्कर हुई। मौके पर बचाव दल और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं। मिनास गेरैस राज्य ब्राजील के दक्षिण पूर्वी हिस्से में पड़ता है। दमकल विभाग के अनुसार 13 लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए टेओफिलो ओटोनी शहर के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिेपोर्ट्स के मुताबिक यह बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी।
ये भी पढ़ें: इस पार्टी को 850 करोड़ देंगे Elon Musk, हिल जाएगी पूरे देश की राजनीति
बस में कुल 45 लोग सवार थे। पहले बस और ट्रक में टक्कर हुई। जिसके बाद इसके पीछे चल रही कार भी हादसे का शिकार हो गई। इस कार में तीन लोग सवार बताए गए हैं। जिनको मामूली चोटें लगीं। पुलिस के अनुसार बस का टायर फटने के कारण हादसा हुआ। टायर फटने के बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से बस सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। 22 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के कर्मचारी पहुंचे। घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। विभाग के अनुसार अभी रेस्क्यू ऑपरेशन का काम चल रहा है। कुछ शवों को निकालने का काम चल रहा है। मिनास गेराइस फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। विभाग के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि अभी कितने लोग फंसे हुए हैं, यह कहना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान की हाई राइज इमारतों से टकाराया ड्रोन, सामने आया Video