रूठे बॉयफ्रेंड के पीछे भागी गर्लफ्रेंड, हुआ कुछ ऐसा कि On The Spot हो गई मौत
British Crime News: एक शख्स ने अपनी बेहद खूबसूरत प्रेमिका की महज इस बात को लेकर कथित तौर पर निर्मम हत्या कर दी, क्योंकि पीड़िता ने झगड़े के बाद प्रेमी को जाने से रोका था। मामला कोर्ट में है और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ये भी बताया गया है कि आरोपी शख्स एक मॉडल है।
अंग्रेजी न्यूज साइट ‘द सन’ के अनुसार ये मामला इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में लीसेस्टर शहर (British Crime News) का है। रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय इयान कर्सन (प्रेमी) पर लीसेस्टर के पास बैरो अपॉन सोअर में 28 वर्षीय कैराग ईटन (प्रेमिका) की उसके घर के बाहर हत्या करने का आरोप है। वारदात उस वक्त हुई जब कैराग अपने प्रेमी को रेंज रोवर की ड्राइवर साइड वाली खिड़की से रोकने का प्रयास कर रही थी।
सिर पर दो बार लगी चोटें
कोर्ट में इस मामले की शुरुआत करते हुए अभियोजक टिम क्लार्क केसी ने कहा कि यह क्राउन का मामला है कि आरोपी ने मिस ईटन को गिरने से पहले किसी भारी वस्तु से काफी जोर से प्रहार किया। अभियोजक ने कहा कि यही कारण था, जिससे कैराग जमीन पर गिरी और फिर दोबारा उसे चोट लगी।
अभियोजक ने कोर्ट को बताया कि कैराग के गिरने पर उसके सिर में पीछे की ओर गंभीर चोट लगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में आरोपी ने कहा कि उसने किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन आरोपी की कार से एक बंदूक और उसे इस्तेमाल करने वाली निर्देशिका (किताब) भी बरामद हुई थी।
आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इस मामले को लेकर लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट के जूरी मैंबर्स को बताया गया है कि कैराग अपने प्रेमी को जाने से रोकने की कोशिश कर रही थी तब आरोपी प्रेमी ने उस पर किसी घातक हथियार से हमला किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब आरोपी कर्सन को गिरफ्तार किया गया था, तो उसने हत्या के आरोपों को नकार दिया था। साथ ही पूछा था कि कैराग कैसी है?
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी ने बताया कि कैराग की मौत हो गई है। इसके बाद आरोपी चिल्लाने और रोने लगा। लेकिन अधिकारियों द्वारा जुटाए गए विशेषज्ञ वैज्ञानिक साक्ष्य सामने आने के बाद इसे हत्या में बदल दिया गया। कैराग की मेडिकल जांच में सामने आया था कि उसके सिर पर दो चोटें लगी थीं। आशंका है कि एक चोट किसी भारी वस्तु से प्रहार की है, जिसके बाद सिर में फ्रेक्चर हुआ। जबकि दूसरी चोट जमीन पर गिरने के कारण मस्तिष्क में लगी है।
दोनों में सब कुछ ठीक नहीं था
कोर्ट के जूरी सदस्यों को बताया गया कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका को उसके घर पर छोड़ा था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद आरोपी प्रेमी अपनी रेंज रोवर कार को लेकर जाने का प्रयास कर रहा था। इस पर कैराग ने कार के खिड़की में अपना सिर घुसाकर प्रेमी को रोकने की कोशिश की थी।
अभियोक क्लार्क ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है, दोनों में सब कुछ ठीक नहीं था, क्योंकि कर्सन घर से बाहर चला गया और उसके बाद कैराग भी घर से चली गई। ऐसा कहा गया कि इसके बाद वह आरोपी अपनी काली रेंज रोवर में बैठ गया और गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान कैराग ने ड्राइवर साइड की खिड़की से अपना सिर डालकर उससे रुकने की विनती की।