कैमिकल गैस लीक होने से 18 बच्चे अस्पताल में भर्ती, अमेरिका के स्कूल को कराया खाली
California School Unknown Gas Leak: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। कोचेला के एक स्कूल में अचानक गैस लीक होने लगी, जिसने कई बच्चों के स्वास्थ को प्रभावित किया है। इस हादसे का शिकार 18 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है।
दमकल कर्मियों ने संभाला मोर्चा
दरअसल ये मामला कैलिफोर्निया के बॉबी ड्यूक मिडिल स्कूल का है, जहां आज कल यानी बुधवार की सुबह एक कैमिकल गैस लीक होने लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस की गाड़ी से लेकर फायर ट्रक और एंबुलेंस देखी जा सकती हैं। खबरों की मानें तो स्कूल में कोई अजीब सी कैमिकल गैस लीक हुई है। ऐसे में दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल और स्कूल के 24 कमरों को खाली कर दिया है।
18 लोग हुए प्रभावित
सोशल मीडिया पर वायरल को रहे ट्वीट में खुलासा हुआ कि इस हादसे में 18-19 लोगों की हालत खराब हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें स्कूल के बच्चों सहित एक कर्मचारी भी शामिल है। गैस लीक होने के कारण सभी को चक्कर आने की शिकायत थी, जिसके कारण पुलिस ने नजदीकी तीन अस्पतालों में सभी को भर्ती करवा दिया है। इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस मामले की तफतीश में लगी है। मगर अभी तक गैस लीक से जुड़ा कोई सुराग मिला है। स्कूल में अचानक गैस कैसे लीक हुई और ये कैमिकल गैस कहां से आई? इन सभी सवालों पर सस्पेंस बना हुआ है। प्रशासन ने भी कुछ समय के लिए स्कूल बंद कर दिया है और मामले पर जांच चल रही है।