कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी
World Latest News: कनाडा के हैलिफैक्स शहर में पंजाबी मूल की भारतीय लड़की की मौत का मामला उलझता जा रहा है। 19 साल की गुरसिमरन कौर 3 साल पहले अपनी मां के साथ कनाडा गई थी। स्थानीय पुलिस हर एंगल से जांच कर चुकी है, लेकिन अभी कोई क्लू नहीं मिला है। गुरसिमरन कैसे ओवन के अंदर गई, कैसे दर्दनाक मौत हुई? तमाम सवालों के जवाब पुलिस को खोजने हैं। वहीं, पता लगा है कि ओवन का आकार इतना बड़ा है कि इसको बाहर से बंद नहीं किया जा सकता। मृतका गुरसिमरन कौर मूल रूप से जालंधर शहर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। गुरसिमरन जिस वॉलमार्ट सुपरस्टोर में काम करती थी, उसी के वॉक-इन ओवन में उसकी जली बॉडी मिली।
यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर
पुलिस के अनुसार बॉडी धधक रही थी। शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्वी कनाडा में नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स शहर में लड़की की मौत हुई है। शहर के एक वॉलमार्ट के बेकरी विभाग में लड़की की बॉडी ओवन में मिली है। जिसके बाद जांच की गई थी। गुरसिमरन की मां भी साथ में जॉब करती थी। शनिवार को मां ने कई देर तक बेटी को स्टोर में नहीं देखा। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की। बेटी का फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद मां ने स्टोर के ऑनसाइट एडमिन से संपर्क किया था। कुछ घंटे बाद बेटी की जली बॉडी ओवन में मिली। किसी ने मां को बताया था कि ओवन के अंदर अजीब रिसाव हो रहा है। इसके बाद शक होने पर इसे खोला गया था।
परिवार की मदद के लिए आगे आई ये संस्था
गोफंड मी नाम की संस्था ने मौत के बाद परिवार की मदद के लिए 67 हजार डॉलर (5634344 रुपये) की राशि जुटाई है। गुरसिमरन के पिता और भाई भारत में हैं। उनको कनाडा बुलाने की कोशिश जारी है। अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुरसिमरन की मौत हादसा है या कुछ और। हैलिफैक्स पुलिस के मुताबिक उनके आने से पहले बॉडी ओवन से निकाल ली गई थी। पुलिस जांच में जुटी है। स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। स्टोर प्रबंधन का कहना है कि वे लोग जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने बदली School Timings,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू