Canada: हिंदू मंदिर में हमला करने वाले पुलिसकर्मी को क्लीन चिट, पुलिस ने दिया ये बयान
Canadian cop attacking Hindu worshippers cleared of any wrongdoing: कनाडा पुलिस ने शुक्रवार को उस पुलिसकर्मी को क्लीन चिट दे दी है जो एक वीडियो में हिंदू मंदिर में प्रदर्शनकारियों पर हमला करते दिख रहा था। कनाडा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगा वह तो अपनी ड्यूटी कर रहा था।हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कनाडा पुलिस और ब्रैम्पटन मंदिर में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ भारतीय दिख रहे थे।
इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी कथित प्रदर्शनकारी पर हमला करता और उसे लात-घूंसे मारते दिख रहा था। कनाडा पुलिस ने कहा कि हाथापाई की जांच में पाया गया कि अधिकारी एक ऐसे व्यक्ति को निहत्था करने का प्रयास कर रहा था, जिसने अपना हथियार छोड़ने से इनकार कर दिया था और वह पुलिसकर्मियों से उलझ रहा था।
ये भी पढ़ें: ‘वो ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे, रोहिंग्या बुला रहे…’, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
पुलिसकर्मी ने कुछ गलत नहीं किया
पुलिस ने आगे कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर तनाव बढ़ रहा था। तनाव के बाद लोगों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। आगे पुलिस ने कहा कि मौके पर हालत देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने सभी लोगों की सुरक्षा के लिए उन सभी चीजों को जब्त करने का फैसला लिया, जिनका इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जा सकता था। कनाडा पुलिस ने शुक्रवार को दिए अपने बयान में कहा कि पुलिसकर्मी ने कुछ गलत नहीं किया है और वह अपनी ड्यूटी का सही तरीके से करने की कोशिश कर रहा था।
ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर के बाहर हुआ था हमला
बता दें कुछ खालिस्तानी समर्थन बैनर लेकर ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर में पहुंचे थे। यहां कुछ मंदिर समर्थकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर मंदिर के बाहर हिंदू लोगों पर हमला करने और उनकी लाठी-डंडो से पिटाई करने का आरोप लगा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खालिस्तानी हमलावरों की भीड़ से एक पुलिसकर्मी आगे आता है कि हिंदू मंदिर समर्थकों पर हमला करता है।
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में 2 दिन घना कोहरा, गड़गड़ाहट-बिजली गिरने के साथ बरसेंगे बादल