हिलने लगी इमारतें, बाहर भागे लोग; चिली में आए भूकंप से हिल गए 7 देश
Chile Earthquake Side Effect: चिली में भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई है। चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर रीजन में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, भूकंप के झटकों से अर्जेंटीना समेत 7 देश हिल गए। बोलीविया, पैराग्वे तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र बिंदु एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर से दूर जमीन से 128 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।
हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और सुनामी या ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी जारी नहीं कि गई है, लेकिन लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झटके इतने जोरदार तरीके से लगे कि इमारतें हिलने लगीं। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। लोग इसलिए ज्यादा डरे हुए हैं कि भूकंप फिर से आया तो क्या होगा? वहीं चिली सरकार ने NDRF, पुलिस और बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
चिली में पहले भी आ चुके भूकंप
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, चिली में अकसर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह देश प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसा है, इसलिए इस देश में ज्वालामुखी फटते रहते हैं। गत 29 जून को भी चिली में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5 से ज्यादा रही। जनवरी में भी चिली में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता भी 5 से ज्यादा रही थी।
इससे पहले साल 2010 में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद जबरदस्त सुनामी आई, जिसकी चपेट में आने से 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। साल 1960 में चिली में ही 9.5 तीव्रता का भूकंप आया था। 1965 में 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 400 लोग मरे थे। 1971 में 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से 90 लोग मरे थे। साल 1985 में 7.8 तीव्रता ने भूकंप ने 177 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद 1998 में आए 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
साल 2002 से लगातार आ रहे भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिली में साल 2002 से लगातार भूकंप आ रहे हैं। साल 2002 में चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में ही 6.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। साल 2003 में मिडिल चिली में 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। साल 2004 में मिडिल चिली को 6.6 की तीव्रता के भूकंप ने हिलाया था। साल 2005 में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने 11 लोगों की जान ली थी। साल 2007 में नॉर्थ चिली में 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से 2 लोग मरे थे। साल 2007 में ही 6.7, 2008 में 6.3 और 2009 में 6.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।