होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

China को बड़ा झटका! 5वीं पीढ़ी के नए लड़ाकू विमान J35 पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें फाइटर जेट की खासियतें

China New Fighter Jet Controversy: चीन का नया 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट शेनयांग विवादों में है। उस पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि इसके फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इसके कॉपी बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
12:39 PM Nov 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
China Fighter Jet Shenyang J35
Advertisement

China 5th Generation Fighter Jet Features: चीन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ा ली है। वहीं चीन ने अमेरिका की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, चीन ने अपने एयर शो में 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान दुनिया के सामने पेश किया है। चीन ने इस फाइटर जेट को 12 नवंबर से शुरू हुए चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में डिस्पेल किया।

Advertisement

इस फाइटर जेट का नाम शेनयांग जे-35 है। यह 5वीं पीढ़ी का दूसरा फाइटर जेट है, जिसे चीन की सेना का हिस्सा बनाया गया है। इसे बीजिंग में ही बनाया गया, लेकिन इस पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि इस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर नकल करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

 

Advertisement

फाइटर जेट पर इसलिए उठ रहे सवाल

चीन का नया फाइटर जेट अपने लुक को लेकर यह सुर्खियों में है, क्योंकि इस फाइटर जेट को अमेरिका के F-35 फाइटर जेट की कॉपी बताया जा रहा है। शेनयांग जे-35 का डिजाइन अमेरिका के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन F-35 से काफी मिलता है। दोनों के अंतर सिर्फ इतना है कि चीन के जेट में 2 इंजन हैं और यह सिंगल सीटर सुपरसोनिक विमान है।

अमेरिका के जेट में एक इंजन है। चीन पर पहले भी अमेरिका ने उसके विमानों का डिजाइन कॉपी करने का आरोप लगाया है। चीन के 5वीं पीढ़ी के ही पहले फाइटर जेट J-20 का डिजाइन अमेरिका के फाइटर जेट F-22 रैप्टर से मिलता है। चेंगदू J-10 का डिजाइन अमेरिका के ही फाइटर जेट F-16 से मिलता है। वहीं अब नए फाइटर जेट पर भी कॉपी का 'दाग' लग गया है।

 

चीन के लिए फाइटर जेट अहम क्यों?

चीन का नया लड़ाकू विमान मल्टीरोल निभाने में कारगर है। यह स्टील्थ बॉडी के साथ सुपरसोनिक विमान है। इसके 2 वर्जन चीन ने बनाए हैं। एक एयरफोर्स के लिए और दूसरा एयरक्राफ्टिंग कैरियर के लिए है। हालांकि अभी तक इस फाइटर जेट को सर्विस में जोड़ने का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चीन की प्लानिंग इस लड़ाकू विमान को एयरफोर्स और नेवी का हिस्सा बनाने की है।

यहां भी वह अमेरिका की प्लानिंग के फॉर्मेट को अपना रहा है। जैसे अमेरिका के लड़ाकू विमान F-35 के 3 वर्जन हैं। एक F-35A एयरफोर्स के लिए, F-35 आर्मी के लिए और F-35C नेवी के लिए है। उसी तरह चीन भी अलग-अलग वर्जन बनाकर सेना के तीनों अंगों की ताकत बढ़ा सकता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
china armyChina Fighter JetChina Newsworld news
Advertisement
Advertisement