Christmas लंच देने में 'कंजूसी' महिला को पड़ी भारी, बेटी समेत परिवार के 12 लोग पहुंचे अस्पताल
Woman gives ENTIRE family food poisoning with her 'cheapskate' Christmas lunch: क्रिसमस लंच देने में 'कंजूसी' करना एक महिला को काफी महंगा पड़ गया। दरसअल, सस्ता और एक होटल से बचा हुआ खाना मंगवाने पर महिला की बेटी, पति, ससुराल पक्ष, दोस्त और अन्य रिश्तेदारों करीब 12 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई।
सभी बीमार लोगों को समीप के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी जान बचाई जा सकी। दरअसल, ये पूरा मामला अमेरिका का है। महिला ने आप बीती Women's Weekly नामक मैगजीन में शेयर की है। बिना नाम बताए महिला ने बताया कि उसके घर पर क्रिसमस का लंच था। वह चाहती थी कि लंच में किसी फाइव स्टार होटल से खाना मंगवाया जाए और खाने के बाद सब उसकी तारीफ करें।
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने क्यों दिया 9000 करोड़ रुपये का ऑफर, क्या Wikipedia अपना नाम बदलेगा?
एक दिन की बात कहकर महिला ने परोसा बासी खाना
लेकिन बजट कम होने पर उसने सस्ता खाना मंगवाने की एक तरकीब सोची। उसे कहीं से पता चला कि बड़े होटलों में कुछ कर्मचारी पार्टियों के बचे हुए खाने को पैक कर चुपके से बेच देते हैं। उसने इस काम के लिए एक होटल के कर्मचारी को राजी कर लिया। जिसके बाद वह होटल कर्मचारी से ये कहकर खाना ले आई कि उसे अगले दिन ही केवल अपने परिवार के सदस्यों को खिलाएगी।
महिला की आपबीती से सबक ले सकें लोग
लेकिन दो से तीन दिन बाद उसने उसे खाना को क्रिसमस लंच पर अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को परोस दिया। खाना खाने के बाद उसकी बेटी और पति की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके अलावा अन्य रिश्तेदारों ने भी पेट में दर्द, उल्टी जैसी शिकायतें की। महिला ने अपनी स्टोरी में बताया कि ये मामला साल 2017 क्रिसमस का है। महिला ने कहा कि कई लोग ऐसा करते हैं, वह अपनी ये कहानी इसलिए शेयर कर रही है कि और लोग इससे सबक लें और ऐसा न करें।
ये भी पढ़ें: ‘मौत सामने थी, जिंदा बचूंगा उम्मीद नहीं थी’; Kazakhstan प्लेन क्रैश की डराने वाली आपबीती