इस रहस्यमयी पुल से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं कुत्ते! आखिर क्या है रहस्य?
इंसानों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं तो आपने कई बार सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों के आत्महत्या करने की बात सुनी है? सुनने में यह बहुत अजीब लगता है कि भला कुत्ते आत्महत्या कैसे कर सकते हैं? लेकिन यह बात एकदम सच है। स्कॉटलैंड के डम्बार्टन के नजदीक ओवरटॉन नाम का एक ब्रिज है जो कुत्तों को आत्महत्या के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। 1960 से लेकर अब तक इस ब्रिज से कूदकर करीब 600 कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं। आखिर ऐसा क्या रहस्य है पत्थर के इस ब्रिज में जो इन कुत्तों को जान देने पर मजबूर कर देता है।
बिना किसी वजह कूद जाते थे
ओवरटॉन ब्रिज 1895 में बनाया गया था और 1950 से 1960 के दशक में पहली बार कुत्तों की आत्महत्या को लेकर इसे नोटिस किया गया। इस रहस्यमयी ब्रिज से कुत्ते बिना किसी वजह के अचानक कूद जाते थे और 50 फीट की ऊंचाई से गिरने पर उनकी मौत हो जाती थी। कुछ घटनाओं में ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूदकर जान दे देता।
एक खास स्पॉट से सुसाइड
कुत्तों के लगातार सुसाइड करने की वजह से पुल का नाम डॉग सुसाइड ब्रिज रख दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि जितने भी कुत्तों ने आत्महत्या की, वे सभी रहस्यमयी थीं। क्योंकि ये आत्महत्याएं ओवरटॉन ब्रिज के एक ही तरफ से और एक खास स्पॉट से की गईं थीं।
ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया!
ब्रिज को लेकर तरह-तरह के किस्से-कहानियां हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है। यहां के लोगों के अनुसार 1994 में केविन नाम के एक व्यक्ति ने अपने छोटे बच्चे को इस ब्रिज से नीचे फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। केविन को जब गिरफ्तार कर उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो केविन ने बताया कि वह बच्चा एंटीक्राइस्ट यानी शैतान है। कुछ ही महीने बाद केविन ने भी उसी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली।
खास स्मैल की वजह से कूदते हैं कुत्ते
साल 2010 में एनीमल बिहेवियर एक्सपर्ट ने इन घटनाओं की जांच की। जांच के बाद उन्होंने इस संभावना से साफ इनकार किया कि जानवर जानबूझकर खुदकुशी कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने कुत्तों के ब्रिज से छलांग लगाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि मौत से पहले इस ब्रिज पर आने वाले कुत्तों के छलांग लगाने की वजह खास किस्म की स्मैल है। यह स्मैल ऊदविलाब की है जो कुत्तों को अपनी और आकर्षित करती है जिसके कारण कुत्ते मजबूर होकर आत्महत्या कर लेते हैं।
खुले मौसम में ऐसी घटनाएं ज्यादा
अब बात उठती है कि ऊदविलाब तो पूरे स्कॉटलैंड में थे तो फिर इस ब्रिज से ही कुत्ते क्यों अपनी जान दे देते हैं। जांच में यह भी पाया गया कि धूप के समय और खुले मौसम में ऐसी घटनाएं ज्यादातर होती हैं। ऐसे मौसम में वहां फैलने वाली गंध ज्यादा तेज होती है। जिसे सूंघने के बाद कुत्ते आत्महत्या के लिए उतारू हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप को “पेट्रोल पंप” क्यों कहा जाता है, “डीजल पंप” क्यों नहीं? दिलचस्प है वजह