होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Donald Trump Jr. की पूर्व पत्नी किसे कर रही हैं सीक्रेट डेट? वैनेसा ट्रंप और टाइगर वूड्स की लव स्टोरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू रहीं वैनेसा ट्रंप की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से अलग होने के बाद वैनेसा इन दिनों अमेरिका के जाने-माने गोल्फ प्लेयर
07:12 AM Mar 14, 2025 IST | Sakshi Pandey
featuredImage featuredImage
Advertisement

Donald Trump Wife Vanessa Trump Dating: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू रह चुकीं वैनेसा ट्रंप की डेस्टिंग स्टोरी इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। वैनेसा ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी रह चुकी हैं। खबरों की मानें तो वैनेसा अमेरिका के जाने-माने गोल्फ प्लेयर टाइगर वूड्स को डेट कर रही हैं। इसका खुलासा डेली मेल ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में किया है।

Advertisement

पिछले साल शुरू की डेटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो वूड्स और वैनेसा फ्लोरिडा स्थित पाम बीच के एक ही एन्क्लेव में रहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वैनेसा ट्रंप की बेटी काई ट्रंप को भी गोल्फ खेलना काफी पसंद है। उनका नाम अमेरिका के सबसे युवा गोल्फ खिलाड़ियों में शुमार है। काई को अक्सर डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वैनेसा और वुड्स ने पिछले साल 2024 में डेटिंग शुरू की थी।

यह भी पढ़ें- न कोई टैक्स देना, 130 देशों में वीजा-फ्री यात्रा, इस देश में मिलती है केवल 60 दिनों में नागरिकता

13 साल की शादी और तलाक

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वैनेसा ट्रंप की शादी 12 नवंबर 2005 को मार-ए-लागो में हुई थी। 13 साल की शादी के बाद 2018 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने किम्बर्ली गुइलफॉयल को डेट करना शुरू कर दिया। वहीं अब वैनेसा की डेटिंग की अफवाहें भी चर्चा में हैं।

Advertisement

टाइगर और वैनेसा का प्यार

टाइगर वुड्स की बात करें तो वो 2010 में अपनी पत्नी एलिन नॉर्डग्रेन से अलग हुए थे। रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया की वैनेसा और वुड्स साथ नहीं रहते हैं मगर वैनेसा अक्सर वुड्स के घर आती-जाती रहती हैं। जुपिटर द्वीप पर टाइगर का घर स्थित है। वैनेसा हफ्ते की कुछ रातें टाइगर के घर पर ही बिताती हैं। दोनों को साथ में घूमते, खाते-पीते देखा जाता है। उनका घर एक-दूसरे के काफी पास है।

वैनेसा ट्रंप कौन?

वैनेसा ट्रंप, अमेरिका की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री रह चुकी हैं। शादी से पहले वैनेसा 1998 में अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो को डेट कर चुकी हैं। वहीं 1998 से 2001 तक वो साऊदी के राजकुमार खालिद बिन बंद के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके बाद वैनेसा और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के प्यार के किस्से सुनने को मिले और 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़ें- 1.31 करोड़ तक कमाने वालों पर नहीं लगेगा टैक्स, क्या है ट्रंप का प्लान?

Open in App
Advertisement
Tags :
Donald Trump
Advertisement
Advertisement