whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

US Plane Crash पर Donald Trump का विवादित बयान, यूजर्स ने दिया रिएक्शन

Donald Trump Reaction on Plane Crash: अमेरिका में हुए प्लेन क्रैश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिएक्शन दिया है। ट्रंप का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
12:20 PM Jan 31, 2025 IST | Sakshi Pandey
us plane crash पर donald trump का विवादित बयान  यूजर्स ने दिया रिएक्शन

Donald Trump Reaction on Plane Crash: अमेरिका में हुए प्लेन क्रैश हादसे में कई लोगों की जान चली गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि हादसे को लेकर ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिए गए बयान के कारण ट्रंप विवादों में घिर गए हैं।

Advertisement

ट्रंप का रिएक्शन वायरल

दरअसल हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। तभी ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो हादसे वाली जगह का दौरा करेगें? इस पर ट्रंप ने कहा कि क्या आप चाहते हैं मैं वहां तैरने जाऊं? ट्रंप का यह कैजुअल रिएक्शन कई यूजर्स को खटक रहा है।

यह भी पढ़ें- Plane Helicopter Crash: 67 मौतों का जिम्मेदार कौन? अमेरिका प्लेन-हेलीकॉप्टर हादसे पर चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement

प्लेन क्रैश में 67 लोगों की मौत

बता दें कि इस प्लेन क्रैश में 67 लोगों की मौत हो गई थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) प्लेन क्रैश की जांच कर रहा है। आने वाले हफ्तों में शुरुआती जांच से जुड़े तथ्य सामने आ जाएंगे। CNN की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 40 के आसपास लाशें बरामद की गई हैं।

Advertisement

क्या बोले ट्रंप?

गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या वो हादसे की साइट पर विजिट जाएंगे? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि मेरे पास विजिट करने के लिए प्लेन है, लेकिन मैं साइट पर नहीं जाऊंगा। साइट क्या है? पानी? क्या वहां पर हम तैरने जाएंगे?

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

ट्रंप के इस रिस्पॉन्स पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दर्ज की है। उनका कहना है ट्रंप कितने निष्ठुर और कठोर हृदय वाले शख्स है। एक यूजर ने लिखा ट्रंप इस हादसे को लेकर गंभीर नहीं हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ट्रंप इतने हार्टलेस कैसे हो सकते हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा कि रिपोर्टर इतने बेवकूफी वाले सवाल क्यों पूछते हैं?

परिवार से करेंगे मुलाकात

मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्लेन क्रैश में मरे कई लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि मैं कुछ लोगों के परिवार से जल्द ही मुलाकात करूंगा। हालांकि ट्रंप ने मुलाकात का समय नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें- US Flight Crash से पहले ऐसे ही हादसे में 72 की हुई थी मौत, 63 साल पहले क्या हुआ?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो