whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, दूसरे जज ने जन्मजात नागरिकता के आदेश पर लगाई अस्थायी रोक

US birthright Citizenship : यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। मैरीलैंड के एक संघीय न्यायाधीश ने जन्मजात नागरिकता पर दिए ट्रंप के कार्यकारी आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी।
11:11 PM Feb 05, 2025 IST | Deepak Pandey
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका  दूसरे जज ने जन्मजात नागरिकता के आदेश पर लगाई अस्थायी रोक
Donald Trump

US birthright Citizenship : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जन्मजात नागरिकता पर दिए कार्यकारी आदेश को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि पिछले सप्ताह ही उन्हें कोर्ट से झटका लगा था, जब आदेश दिए जाने के दूसरे दिन सिएटल में एक संघीय अदालत ने इसे रद्द कर दिया था। अब ट्रंप को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मैरीलैंड के एक संघीय न्यायाधीश ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को कार्यकारी आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी।

Advertisement

जो बाइडेन की ओर से नियुक्त किए गए न्यायाधीश ने प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की है। इसके तहत ट्रंप के आदेश को 19 फरवरी को योजना के अनुसार देशभर में लागू होने से रोक दिया गया है। बोर्डमैन ने कहा- अमेरिका की जमीन पर जन्म लेने वाला लगभग हर बच्चा जन्म से ही अमेरिकी नागरिक है। यही हमारे देश की परंपरा और कानून है। मामले के समाधान तक यथास्थिति बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की नजर में ‘अवैध’ कौन, जिन्हें देश से निकाल रहे ट्रंप; पहले और अब के नियम में क्या अंतर?

Advertisement

पहले भी एक जज ने इस आदेश को बताया था असंवैधानिक

Advertisement

आपको बता दें कि बोर्डमैन से पहले न्यायाधीश जॉन कफनौर ने ट्रंप के आदेश को असंवैधानिक कहा था। हालांकि, कफनौर के सामने गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। वह इस बात पर विचार करेंगे कि क्या इसी तरह एक प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की जाए जो मुकदमे के समाधान तक प्रभावी रह सकती है।

यह भी पढ़ें : डिपोर्टेशन के लिए महंगे सैन्य विमान क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं Donald Trump, क्या है मकसद?

जानें ट्रंप ने क्या दिया था आदेश?

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए नागरिकता संबंधी आदेश जारी किया था। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर अमेरिकी एजेंसियों को निर्देश दिया था। इस आदेश में लिखा था कि अमेरिका में जन्मे ऐसे बच्चों की नागरिकता को मान्यता देने से रोका जाए, जिनके माता या पिता में से कोई भी अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी न हो।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो