'डोनाल्ड ट्रंप की जीत की पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी' चुनाव विश्लेषक प्रदीप गुप्ता का बड़ा दावा
Election Analyst Pradeep Gupta: चुनाव विश्लेषक और एक्सिस माई इंडिया के प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक्सिस माई अमेरिका की उनकी टीम ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की सटीक भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा अंतिम मतगणना नजदीक आई, तो एक्सिस माई अमेरिका का पूर्वानुमान डोनाल्ड ट्रंप के लोकप्रिय वोट और इलेक्टोरल कॉलेज दोनों में नतीजों से काफी मेल खाता हैं।
बता दें एक्सिस माई इंडिया के हालिया एग्जिट पोल फैल साबित हुए थे। लोकसभा चुनाव, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में उनके अनुमान गलत साबित हुए थे। चुनाव विश्लेषक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक्सिस माई इंडिया की सहायक कंपनी एक्सिस माई अमेरिका ने प्रमुख राज्यों में मतदाताओं की भावनाओं को सटीक रूप से पकड़ने के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है।
ये भी पढ़ें: US Election: डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिकी के 47वें राष्ट्रपति, मिले 277 इलेक्टोरल वोट
पॉपुलर वोट और इलेक्टोरल वोट दोनों पर सटीक सर्वे
प्रदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि जैसे-जैसे मतगणना अंतिम चरण में जा कर रही है, एक्सिस माई अमेरिका की भविष्यवाणी है कि डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाएंगे। उनका कहना था कि एक्सिस माई अमेरिका का सर्वे पॉपुलर वोट और इलेक्टोरल वोट दोनों के लिए सटीक साबित हुए है। उन्होंने दावा किया कि कई स्थानीय पोलस्टर्स गलत साबित हुए, एक्सिस माई अमेरिका जो एक्सिस माई इंडिया की सहायक कंपनी है ने सही अनुमान लगाया है।
ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर बरसे राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, बोले- दुष्प्रचार के लिए नहीं है UNGA का मंच