भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, आज साल के आखिरी दिन नेपाल में आया 4 तीव्रता वाला Earthquake
Earthquake Tremors in Nepal: साल 2024 के आखिरी दिन आज 31 दिसंबर को भी धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में मिला। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने आज सुबह आए भूकंप की पुष्टि की। वहीं इस भूकंप से नेपाल में किसी तरह के जान माल की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि 7 दिन पहले भी भूकंप आया था। पिछले कई महीनों से लगातार झटके नेपाल में लग रहे हैं।
दिसंबर महीने में चौथी बार लगे झटके
बता दें कि गत 21 दिसंबर को भी नेपाल में भूकंप आया था। भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी। वहीं इस भूकंप केंद्र नेपाल के ही जुम्ला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इससे पहले 17 और 19 दिसंबर को भी नेपाल में भूकंप आया था। 19 दिसंबर को पार्शे से 16 किलोमीटर दूर 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे। इससे पहले 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूर 4.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। दरअसल, नेपाल एक पहाड़ी देश है, इसलिए यहां पृथ्वी की प्लेट हिलने पर भूकंप आना आम बात है।
नेपाल में तबाही मचा चुके हैं कई भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में भूकंप तबाही मचाते रहे हैं। नवंबर 2023 में 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिससे 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और लोगों के घरों-दीवारों में दरारें आ गई थीं। इस भूकंप ने जारकोट और रुकुम में तबाही मचाई थी। अक्टूबर 2023 में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। नवंबर 2022 में डोटी जिले में आए 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 6 लोग मारे गए थे। साल 2015 में नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसने 12 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाया था।