भूकंप के जोरदार झटकों ने फिर दहलाया, आज सुबह इंडोनेशिया में आया 5.5 तीव्रता वाला Earthquake
भूकंप के झटके आए दिन धरती को दहला रहे हैं। आज सुबह फिर भूकंप आया और धरती कांप गई। लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप आया। नॉर्थ सुमात्रा में यह भूकंप सुबह करीब 3 बजकर 53 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से इंडोनेशिया के लोग डरे हुए हैं और सरकार ने भी देशभर में अलर्ट जारी करके लोगों को सतर्क किया है।
चीन और इथियोपिया में आया था भूकंप
बता दें कि बीते दिन चीन और इथियोपिया में भूकंप आया था। चीन में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही और इसका केंद्र Qinghai शहर के मिला। धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई से भूकंपीय तरंगें आई थीं। इसके अलावा इथियोपिया में सोमवार की सुबह 12 बजकर 23 मिनट पर भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 थी और इसके बाद 2 बार और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 और 5.1 मापी गई। हालांकि दोनों देशों में भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में डर और दहशत का माहौल रहा।
कैलिफोर्निया के मालिबू में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले रविवार रात को कैलिफोर्निया के मालिबू क्षेत्र में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। लॉस एंजिल्स, थाउजेंड ओक्स, सिमी वैली, वेंचुरा, अगौरा हिल्स और वेस्टलेक विलेज में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की और बताया कि इस भूकंप का केंद्र मालिबू से लगभग 6.2 मील (10 किमी) दूर उत्तर-पश्चिम में 9 मील (14 किमी) की गहराई में मिला। इससे पहले 9 मार्च को मालिबू के पास वेस्टलेक विलेज में 4.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। उस भूकंप के झटके भी लॉस एंजिल्स, थाउजेंड ओक्स, वेंचुरा काउंटी, सिमी वैली और लॉन्ग बीच में भी महसूस हुए। उस भूकंप का केंद्र 11.7 किलोमीटर की गहराई में मिला था।
क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?
- हां, इतिहास को भूला नहीं जा सकता
- नहीं, आज के समय में इसकी कोई जरूरत नहीं
- इससे अहम कई मुद्दे हैं जिन पर चर्चा जरूरी