whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OMG! 12 अंडे 600 रुपये के; जानें अमेरिका में क्यों महंगा हो रहा अंडा? ट्रंप को ठहराया गया दोषी

Egg Price in America: अमेरिका में अंडा दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इसकी कीमतों में 40 प्रतिशत का उछाल आया है, इसलिए डेमोक्रेट्स विरोध करने पर उतर आए हैं। आइए जानते हैं कि अंडे के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?
10:49 AM Jan 25, 2025 IST | Khushbu Goyal
omg  12 अंडे 600 रुपये के  जानें अमेरिका में क्यों महंगा हो रहा अंडा  ट्रंप को ठहराया गया दोषी
Egg Prices

Egg Prices Hiking in US: अमेरिका में अंडा महंगा होता जा रहा है। अंडे की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। इस समय अमेरिका में अंडा 7 डॉलर (603 रुपये) प्रति दर्जन बिक रहा है। डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले राज्यों ने अंडा महंगा होने का कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ठहराया है। ट्रंप पर आरोप लगाया गया है कि अंडे की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए कार्रवाई नहीं की गई। ट्रंप ने साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान बार-बार इसी मुद्दे पर जो बाइडेन पर हमला किया, लेकिन कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया। अब राष्ट्रपति पद जीतने और दूसरी बार पदभार संभालने के बाद भी अंडे की कीमतें कम करने के लिए ट्रंप कुछ नहीं कर रहे, जबकि अंडे इतने महंगे हो गए हैं कि लोगों के लिए इन्हें खरीद पाना मुश्किल होने लगा है।

Advertisement

Advertisement

महंगे होते अंडे ने बिगाड़ा लोगों का बजट

कमोडिटी प्राइस ट्रैकिंग वेबसाइट ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, अमेरिका के कुछ शहरों में अंडा 7 डॉलर प्रति दर्जन और कुछ शहरों में 6.55 डॉलर प्रति दर्जन के रिकॉर्ड प्राइस पर बिक रहा है। क्योंकि अंडा लोगों के नाश्ते का अहम हिस्सा है, इसलिए हर रोज करोड़ों लोग अंडा खरीदते हैं, लेकिन अब अंडे के दाम उनका बजट बिगाड़ रहे हैं, यह देखते हुए टेक्सास से कांग्रेस नेता जैस्मीन क्रॉकेट सहित कुछ डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति अभियान के दौरान अंडों और अन्य किराने के सामान की कीमत कम करने का वादा ट्रंप को याद दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। कुछ यूजर्स ने पोस्ट लिखी कि ट्रंप अपना वादा भूल गए हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के एक सप्ताह बाद ही बाइडेन के कार्यकाल की तुलना में अंडों की कीमत 40% ज्यादा हो गई है।

Advertisement

अंडे की बढ़ती कीमतों का एक कारण

डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के उस आदेश पर आपत्ति जताई, जिसमें स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग से कहा गया कि वे बाहर से खाद्य पदार्थ न आने दें, क्योंकि अंडे की कीमतें बढ़ रही हैं और एवियन फ्लू का प्रकोप भी फैला हुआ है। एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू साल 2022 से संयुक्त राज्य अमेरिका में फैला है। इसलिए पिछले 3 महीनों में ही देश की अंडा देने वाली आबादी के 10% यानी 30 मिलियन से अधिक मुर्गियों को मार दिया गया। मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचर ने ट्रंप प्रशासन के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने बतौर 47वें राष्ट्रपति अपने उद्घाटन भाषण में कहा था कि अंडे की कीमतें घटाने के लिए प्रयास किए जाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बिल क्लिंटन के पूर्व कैबिनेट सचिव रॉबर्ट रीच ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद को स्वास्थ्य और जेब के लिए खतरा बताया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो