Video: F-16 लड़ाकू विमान पहुंचा यूक्रेन, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान
F 16 fighter jets arrive ukraine: यूक्रेन को पहला F-16 लड़ाकू विमान मिल गया है, रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान को यूक्रेन को सौंपने वाले देश के नाम के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि किसी गुप्त जगह पर यह विमान यूक्रेनी वायु सेना को सौंपा गया है। जिससे यूक्रेन की रूस के खिलाफ जंग में ताकत मिलेगी।
X पर शेयर की वीड़ियो में राष्ट्रपति ने अमेरिका, डेनमार्क और नीदरलैंड का विमान को लेकर शुक्रिया कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपना पहला अमेरिकी निर्मित F-16 लड़ाकू विमान मिला गया है। उन्होंने कहा कि करीब 18 महीने के इंतजार के बाद जेट विमानों को पहुंचाने में मदद करने के लिए डेनमार्क, नीदरलैंड और विशेष रूप से अमेरिका को धन्यवाद। उन्होंने अपने बयान में ऐसे और विमानेां की जरूरत होने की बात कही है।
बता दें F-16 लड़ाकू विमान शीर्ष लड़ाकू जेट में से एक है। ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम है। रिकॉर्ड के अनुसार इसकी स्पीड 1500 मील प्रति घंटा है।