फ्रांस में चुनावी नतीजों से पहले हिंसा भड़की, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी सरकारी संपत्ति, एग्जिट पोल में पिछड़ी दक्षिण पंथी पार्टी
France Election Violence 2024: फ्रांस के संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहा है। एग्जिट पोल नतीजों में वामपंथी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में राजधानी पेरिस समेत पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। रविवार को हुए दूसरे दौर के चुनावों के बाद ऐसा लग नहीं रहा कि दक्षिण पंथी सरकार राज कर पाएगी। ऐसे में पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिंसा को देखते हुए देशभर में दंगा पुलिस को तैनात किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फ्रांसीसी चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी को हारता देख उनके प्रशंसक सड़कों पर उतरकर आगजनी कर रहे हैं। वहीं वामपंथी पाटियों के प्रशंसक भी सड़कों पर खुशियां मना रहे हैं।
फ्रांस के विभिन्न शहरों में दक्षिण पंथी संगठन के समर्थक लगातार तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। दंगा विरोधी पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे पहले यह आशंका जताई जा रही है कि अगर दक्षिणपंथी जीत जाते हैं तो हिंसा भड़क सकती थी। बता दें कि पहले दौर के मतदान के बाद दक्षिण पंथी पार्टी नेशनल रैली की अगुवाई वाला गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा था। लेकिन दूसरे दौर के मतदान के वामपंथी दल न्यू पाॅपलर फ्रंट का गठबंधन महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर सकता है।
एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो राष्ट्रपति मैंक्रो की अगुवाई वाला एनसेंबल 150 सीटें अधिक सीटें जीत रहा है। जबकि न्यू पाॅपलुर फ्रंट वाला वामपंथी दल 172 सीटों जीतेगा। इसके अलावा नेशनल रैली की अगुवाई वाले तीसरे मोर्चे के 132 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
फ्रांस के पीएम आज सौपेंगे इस्तीफा
वामपंथी गठबंधन की जीत के दावे के बाद से ही फ्रांस के पीएम गेब्रियल अटाल ने रविवार को कहा कि वे आज सुबह राष्ट्रपति मैंक्रो को इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि आज राज एनसेंबल ने अनुमानित सीटों की संख्या से ज्यादा सीटें जीतेगा लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं है। ऐसे में मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दूंगा।
ये भी पढ़ेंः 17000 फीट ऊंचाई, अचानक जहाज का इंजन बंद, तेजी से नीचे आया और खेत में बने गड्ढे में गिरा; मारे गए 166 लोग
ये भी पढ़ेंः चीन में अनोखी सेल: पुरानी चीजों की तरह Boss और Managers को बेच रहे युवा एम्प्लॉई, जानें क्यों?