Zambia: राष्ट्रपति को मारने के लिए गिरगिट और ताबीज, 2 गिरफ्तार, पुलिस ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे
Hakainde Hichilema: Zambia राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा पर जादू-टोना करने का प्रयास करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जाम्बिया पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय माबुलेसे कैंडुंडे और 43 वर्षीय लियोनार्ड फिरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फिरी जाम्बिया गांव का प्रधान है। पुलिस के अनुसार दोनों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह राजधानी लुसाका में किसी काम से आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ में पहले दोनों ने जांच में सहयोग नहीं किया। हालांकि गहन पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। जाम्बिया पुलिस के अनुसार लुसाका में जादू-टोना काफी प्रचलित है। दोनों ने देश के राष्ट्रपति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के लिए काला जादू किया था।
ये भी पढ़ें: इस पार्टी को 850 करोड़ देंगे Elon Musk, हिल जाएगी पूरे देश की राजनीति
आरोपियों के पास से ताबीज, जिंदा गिरगिट और जादू-टोना का सामान बरामद
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के पास से कई तरह के ताबीज, एक जिंदा गिरगिट और जादू-टोना करने का अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों ने बताया कि वह अपने कथित मिशन में राज्य के प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा को नुकसान पहुंचाने के लिए ताबीज का यूज करने वाले थे। पुलिस के अनुसार दोनों को एक विपक्षी सांसद के भाई ने काम पर रखा था, जिस पर डकैती, हत्या के प्रयास और हिरासत से भागने का मुकदमा चल रहा है।
पुलिस की जांच इस एंगल से बढ़ रही आगे
जाम्बिया पुलिस के अनुसार दोनों के बयान लेने के बाद उन पर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा उस सांसद से भी पूछताछ की जाएगी जिस पर दोनों ने ये काम करने के लिए पैसे देने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार उनके पास बरामद सामान वे कहां से लाए इस बात की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान की हाई राइज इमारतों से टकाराया ड्रोन, सामने आया Video