क्या है हिज्बुल्लाह का मिरसाद-1 ड्रोन, जिसने इजरायल में मचाई तबाही, मिलिट्री बेस को बनाया निशाना
Israel Hezbollah War: हिज्बुल्लाह के ड्रोन हमले में 41 इजरायली सैनिकों के घायल होने की खबर है, जबकि 4 की मौत की पुष्टि इजरायल ने की है। बिन्यामिना में हुई हिज्बुल्लाह के हमले में अभी तक कुल 58 इजरायली सैनिक घायल हुए हैं। इनमें से 8 की हालत गंभीर है।
02:26 PM Oct 14, 2024 IST | Nandlal Sharma
Advertisement
Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के मिरसाद-1 ड्रोन ने इजरायल में तहलका मचा दिया है। इस ड्रोन के जरिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल के मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। मिरसाद-1 ड्रोन एक आत्मघाती ड्रोन है, जिसे हिज्बुल्लाह ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना के लिए विकसित किया है। इसे ईरान के मोहजर-2 मॉडल के आधार पर विकसित किया गया है। अल्मा रिसर्च सेंटर के मुताबिक हिज्बुल्लाह के लिए इस ड्रोन में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस ड्रोन के जरिए 40 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाया जा सकता है। यह 370 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है और 120 किलोमीटर की रेंज तक मार सकता है। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट -
Advertisement
Advertisement
Advertisement