होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जहर की 'होम डिलीवरी' करने वाला शख्‍स, ऑनलाइन विज्ञापन के जर‍िए 130 लोगों को दे चुका मौत

UK Britain Poison Seller Inside Story: दुनिया में एक शख्स है, जिसे मौत का सौदागर कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वह जहर की होम डिलीवरी करता है। ऑनलाइन विज्ञापन निकालकर वह अब तक करीब 130 लोगों को 'मौत' दे चुका है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और इस समय वह पुलिस की गिरफ्त में है।
09:05 AM Mar 01, 2024 IST | Khushbu Goyal
Poision Seller Leonid Zakutenko
Advertisement

Britain Police Identified Ukrainian Poison Seller: ब्रिटेन में सुसाइड करने वाले लोगों की इच्छा पूरी करने वाली एक वेबसाइट और उसके एक मेंबर को बारे में पुलिस को पता चला है। मामला ब्रिटेन में कम से कम 130 लोगों की मौत से जुड़ा हुआ है और वेबसाइट के जरिए जहर बेचने वाले यूक्रेनी व्यक्ति की पहचान भी हो गई है।

Advertisement

हालांकि वेबसाइट और जहर बेचने वाले कंपनी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन जिसने ऑर्डर पर जहर के पार्सल भेजे उसका नाम लियोनिद ज़कुटेंको बताया जा रहा है। BBC के अंडरकवर रिपोर्टर को सुराग मिला कि बताया कि वह UK में एक सप्ताह में 5 पार्सल भेजते हैं, लेकिन पिछले साल उन्हें गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ 14 लोगों की हत्या करने के आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया।

 

Advertisement

ब्रिटेन में कानूनी तरीके से बेचा जाता केमिकल

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, लियोनादो का घर कीव में है, लेकिन उसने इस बात से साफ इनकार कर लिया है कि वह जान लेने वाला जहरीला केमिकल ऑनलाइन ऑर्डर पर बेचता है, जबकि जांच में पता चला कि वह सालों से केमिकल की सप्लाई कर रहा है। हालांकि यह केमिकल UK में कानूनी तरीके से बेचा जा सकता है।

केमिलकल केवल उन कंपनियों को ही बेचा जा सकता है, जो किसी खास उद्देश्य से इसका उपयोग करती है। यह केमिकल उन लोगों को नहीं बेचा जा सकता, जो नुकसान पहुंचाने के लिए इसे खरीदना चाहते हैं। खुद की या अपनी जान लेना चाहते हैं, क्योंकि इस रसायन की छोटी-सी मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है। लियोनिद ऑनलाइन वर्कशॉप में यह भी बताता था कि इसे कैसे खरीदें और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

यह भी पढ़ें: 104 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल… उत्तरी गाजा में भूखे लोगों पर इजरायल ने ढाया कहर

लियोनाद ने आरोपों को झूठ और निराधार बताया

लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में वैस्कुलर फार्माकोलॉजी की विशेषज्ञ और वैज्ञानिक प्रोफेसर अमृता अहलूवालिया बताती हैं कि 2019 के बाद ब्रिटेन में संदिग्ध हालातों में मृत मिले करीब 130 लोगों की जांच उन्होंने की। उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच की तो उनमें 187 लोगों के सैंपल में वह सैंपल मिला। वहीं BBC की रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट शेफ केनेथ लॉ नामक शख्स की है, जिसे मई 2023 में कनाडा में गिरफ्तार किया गया था।

उस पर भी हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के 14 केस दर्ज हैं। उसने दुनियाभर के 40 देशों में खरीदारों को 1200 से अधिक बार केमिल बेचा। वहीं लियोनिद नवंबर 2020 से उसके जरिए केमिकल बेच रहा है। वहीं जब उससे यह पूछा गया कि वह उन लोगों को जहर क्यों बेचता है? जो अपनी जान देना चाहते हैं तो वह मुकर गया और उसने आरोपों को सरासर झूठ और निराधार बताया।

यह भी पढ़ें: हिमालय के 90 फीसदी हिस्से में पड़ेगा सूखा, 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान! क्या कहती है रिपोर्ट?

जहर बेचने का बिजनेस करने वालों के खिलाफ अभियान

डेविड पारफेट के 22 वर्षीय बेटे टॉम ने भी शेफ केनेथ लॉ से केमिलक खरीदा और अक्टूबर 2021 में सुसाइड कर ली। डेविड पारफट अब जहर बेचने वाले बिजनेस को बंद करने और लियोनादो जैसे जहर विक्रेताओं को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं। ब्रिटिश अधिकारियों ने सितंबर 2020 से जहर और उसे बेचने वाली कंपनी-वेबसाइट के बारे में तब पता चला, जब वे एक सुसाइड केस की जांच कर रहे थे।

पारफेट ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए दिसंबर 2023 में लियानदो से ऑनलाइन वही केमिल खरीदा। उनके अभियान में केमिकल खरीदकर सुसाइड करने वाली जुड़वा बहनों लिंडा और साराह की मां काइट भी जुड़ गई हैं, जो ब्रिटेन में चले रहे जहर बेचने वाले बिजनेस को बंद कराने के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें: पति के इनवेस्टमेंट का रिटर्न मिला एक अरब रुपये, उसे भी मेडिकल कॉलेज को कर दिया दान; कौन है वह महिला?

Open in App
Advertisement
Tags :
Serial killerworld news
Advertisement
Advertisement