whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां; अमेरिका में अप्रवासियों से अपराधियों जैसा बर्ताव

Illegal Immigrants Deportion Video: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को उनके वतन वापस भेजा जा रहा है, लेकिन उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। इसका एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें अप्रवासियों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां देखी जा सकती हैं।
09:39 AM Jan 27, 2025 IST | Khushbu Goyal
हाथों में हथकड़ी  पैरों में बेड़ियां  अमेरिका में अप्रवासियों से अपराधियों जैसा बर्ताव
अमेरिका से अवैध प्रवाासियों का निर्वासन लगातार चल रहा है।

Illegal Immigrants Deportion From America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आदेश जारी होते ही अवैध अप्रवासियों को उनके वतन वापस भेजने का काम शुरू हो गया है, लेकिन अमेरिका में अवैध प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। उन्हें हाथों में हथकड़ी लगाकर और पैरों में बेड़ियां डालकर उनके वतन भेजा जा रहा है। इस बर्ताव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस तरह का बर्ताव अप्रवासियों के साथ होते नजर आया। यह वीडियो ब्राजील के अप्रवासियों का है। करीब 158 अप्रवासी उनके वतन वापस ब्राजील भेजे गए हैं, जिनके साथ हुए बर्ताव को देखकर ब्राजील सरकार ने अमेरिका की ट्रंप सरकार, अमेरिका पुलिस और प्रशासन अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इंसानों के साथ इस तरह का बर्ताव मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसलिए ब्राजील सरकार ने ट्रंप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।

Advertisement

Advertisement

विमान में न AC था और न ही पानी मिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से निकाले गए ब्राजील के लोगों ने कहा कि उन्हें अवैध अप्रवासी बताकर उनके वतन वापस भेजा गया, लेकिन देश वापस लौटने के दौरान उन्हें अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्हें विमान में हथकड़ी लगाई गई, जिसमें कोई एयर कंडीशनर नहीं था। पीने को पानी तक नहीं मिला। एक विमान में 88 लोगों को सवार करके ब्राजील भेजा गया। ब्राजील के उत्तरी शहर मनौस में विमान उतरा तो उसमें से उतरे ब्राजीलियाई नागरिकों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थी। एक यात्री एडगर दा सिल्वा मौरा ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि विमान में उन्होंने हमें पानी नहीं दिया। हमारे हाथ-पैर बांध दिए गए। शौचालय भी नहीं जाने दिया गया। विमान में बहुत गर्मी थी, इसलिए कुछ लोग बेहोश हो गए थे। एक यात्री लुइस एंटोनियो रोड्रिग्स सैंटोस ने अपनी शिकायत में बताया है कि विमान में तकनीकी समस्याओं के कारण 4 घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग के रहने के दौरान यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Mount Everest से 100 गुणा ऊंचे 2 पहाड़ मिले, जानें क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च?

ब्राजील सरकार ने जताई कड़ी नाराजगी

ब्राजील सरकार ने स्वदेश वापसी के दौरान अप्रवासियों के मानवाधिकारों की घोर अवहेलना पर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि लैटिन अमेरिकी देश ने यात्रियों के साथ अपमानजनक व्यवहार के बारे में अमेरिकी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। ब्राजील के मानवाधिकार मंत्री मैके एवरिस्टो के अनुसार, ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे भी विमान में थे, अगर उन्हें कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता? टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में कुछ यात्रियों को विमान से उतरते हुए दिखाया गया, जिनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगी हुई थीं। राष्ट्रपति लूला ने आदेश दिया है कि ब्राजीलियाई लोगों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ब्राजीलियाई वायु सेना के विमान को भेजा जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अपनी यात्रा सम्मान और सुरक्षा के साथ पूरी कर सकें।

यह भी पढ़ें:OMG! 12 अंडे 600 रुपये के; जानें अमेरिका में क्यों महंगा हो रहा अंडा? ट्रंप को ठहराया गया दोषी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो