भारतीयों के लिए एडवायजरी, हालात को लेकर वॉर्निंग... इजराइल-ईरान विवाद पर भारत ने दिया ऐसा रिएक्शन
Israel-Iran-Lebanon Conflict : इजराइल, ईरान और लेबनान विवाद को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी एशिया में सुरक्षा को लेकर जिस तरह की स्थिति बन रही है वह बेहद चिंताजनक है। यह बहुत जरूरी है कि यह विवाद क्षेत्रीय रूप से और ज्यादा न फैले। भारत सरकार ने इस मामले का समाधान निकालने के लिए बातचीत और डिप्लोमेसी का रास्ता अपनाने पर जोर दिया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम पश्चिमी एशिया में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की फिर से अपील करते हैं। इससे पहले भारत सरकार ने कहा था कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में आए बदलाव कर करीबी से नजर रखी जा रही है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो ईरान की यात्रा करने से बचें।
ईरान में मौजूद भारतीयों को दी ये सलाह
बयान में कहा गया कि जो भारतीय नागरिक वर्तमान समय में ईरान में रह रहे हैं उनसे अनुरोध किया जाता है कि वह सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें। बता दें कि ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर रॉकेट से हमले किए थे। ये हमले तेहरान समर्थित हमास और हिजबुल्ला के नेताओं की मौत का बदला लेने के लिए किए गए थे। इजराइल की एक एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद स्थिति और गंभीर हुई है।
ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल के बीच जंग! एयरपोर्ट जाने से पहले चेक करें एडवायजरी
इजराइल-ईरान के बीच क्या चल रहा है?
ईरान ने बुधवार को कहा कि इजराइल पर उसका हमला पूरा हो चुका है। लेकिन यह भी कहा कि अगर इजराइल ने उसे उकसाने की कोशिश की तो वह जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमारा एक्शन पूरा हो चुका है लेकिन तब तक जब तक इजराइल फिर से कोई गलत कदम न उठाए। ऐसी स्थिति में हमारा जवाब और ज्यादा मजबूत होगा।