whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में भारतीय युवा क्यों छोड़ रहे नौकरियां! छात्रों को ट्रंप के किस फैसले का डर?

Indian students in US: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद पार्ट टाइम नौकरी करने वाले भारतीय छात्र नौकरियां छोड़ने लगे हैं। जानिए इसके पीछे क्या वजह है?
07:29 AM Jan 24, 2025 IST | Shabnaz
अमेरिका में भारतीय युवा क्यों छोड़ रहे नौकरियां  छात्रों को ट्रंप के किस फैसले का डर

Indian students in US: अमेरिका में सत्ता बदलते ही नए कानून भी लाए जा रहे हैं। जिसका असर भारतीय छात्रों पर भी पड़ रहा है। हाल ही में अमेरिका में भारतीय छात्रों के अचानक से नौकरियां (Part Time Jobs) छोड़ने के कई मामले सामने आए। जिसको लेकर छात्रों का कहना है कि वह नौकरी करके अपना भविष्य जोखिम में नहीं डाल सकते हैं। क्योंकि कई ने अमेरिकी के कॉलेज में सीट पाने के लिए कर्ज लिया है। आखिर यह छात्र नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं?

Advertisement

पार्ट टाइम जॉब करने वाले छात्र

अमेरिकी नियमन एफ-1 वीजा पर इंटरनेशन छात्रों को कैंपस में एक हफ्ते में 20 घंटे तक काम करने की इजाजत देता है। कई छात्र अपना किराया और खर्च के लिए रेस्तरां, गैस स्टेशनों या स्टोरों में ऑफ-कैंपस काम करते हैं। लेकिन अब ट्रंप सरकार इस तरह से काम करने वाले लोगों पर एक्शन ले रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक छात्र ने बताया कि मैं अपने महीने के खर्चों को पूरा करने के लिए कॉलेज के बाद एक छोटे से कैफे में काम करता था। जहां पर हर घंटे के मुझे 7 डॉलर (605.19 रुपये) मिलते थे। मैं दिन में छह घंटे काम करता, जिससे मेरा खर्च निकलता था।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका! US प्रेसिडेंट के जन्मजात नागरिकता को लेकर आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement

छात्र का कहना है कि पिछले हफ्ते मैंने नौकरी छोड़ दी। क्योंकि इमिग्रेसन ऑफिसर इस तरह से काम करने वालों पर नकेल कस सकते हैं। इसलिए मैं कोई खतरा नहीं उठा सकता। यहां पर आने के लिए इस छात्र के परिवार ने लगभग 42.5 लाख रुपये उधार लिए हैं।

Advertisement

कई जगह पर हो रही रैंडम चेकिंग

न्यूयॉर्क में मास्टर की छात्रा नेहा भी इसी तरह की परेशानी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि हमने वर्कप्लेस पर रैंडम चेकिंग के बारे में सुना है। इसलिए मैंने और मेरे दोस्तों ने फिलहाल नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इससे हमे मुश्किल होगी, लेकिन हम छात्र वीजा खोने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे यहां भेजने के लिए पहले ही बहुत कॉम्प्रोमाइज किया है।

ज्यादातर भारतीय छात्र अपना खर्च निकालने के लिए काम करते हैं। वीजा खोने के डर से सभी अपना काम छोड़ रहे हैं। नौकरी छोड़ने के बाद ज्यादातर छात्र अपनी बचत या भारत में अपने दोस्तों और परिवारों से उधार लेकर गुजारा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 10 लाख भारतीयों को लगा झटका! ट्रंप के फरमान ने बढ़ाई ‘टेंशन’, जानें क्या है पूरा मामला?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो