3 कमरों में लगाए थे विस्फोटक, हमास प्रमुख हानिया को मारने के लिए Mossad का 'ब्लूप्रिंट' आया सामने
Mossad executed plan to assassinate Haniyeh: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 2 ईरानी सुरक्षा एजेंट्स को हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को ठिकाने लगाने भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एजेंटों ने ही तेहरान की उस इमारत के तीन कमरों में विस्फोटक लगाए थे जहां हानिया ठहरा हुआ था।
हानिया को दो महीने पहले ही थी मारने की योजना
दरअसल, शनिवार को समाचार पत्र द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में ये दावे किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद ने तो हानिया को बीते मई में ही मारने का प्लान बना लिया था। खुफिया एजेंसी का प्लान था कि मई में जब हानिया पूर्व ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में तेहरान आएगा तो उस दौरान ही उसे खत्म कर दिया जाए।
कैंसिल करना पड़ा था पूरा ऑपरेशन
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लेकिन उस समय अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग रईसी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और एजेंसी के एजेंट अपने प्लान को एग्जीक्यूट नहीं कर सके और पूरे ऑपरेशन को कैंसिल करना पड़ा। बता दें 31 जुलाई को तेहरान में रात 2 बजे इस्माइल हानिया को उसके आवास पर विस्फोटक हमले में मार दिया गया था।
विस्फोटक लगाकर चुपचाप निकल गए थे एजेंट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोसाद के एजेंट्स उस इमारत जहां हानिया रह रहा था के तीन कमरों में घुसे और कुछ मिनट में ही बाहर निकल आए थे। दावा है कि इन एजेंटों ने कमरों में विस्फोटक डिवाइस लगाए और फिर वहां से चुपचाप निकल गए। फिर एजेंटों ने बाहर से विस्फोटकों से उस कमरे को उड़ा दिया जहां हानिया सो रहा था।
ये भी पढ़ें: मुस्लिमों के लिए ‘सरकार’ बनवाएगी 50 मस्जिदें! 91 करोड़ में बनेगा इको-फ्रेंडली मॉल
ये भी पढ़ें: जेल में महिला अफसर संग कैदी ने बनाए संबंध, बार-बार किया ब्लैकमेल; Viral Video में आया नया मोड़