whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा में अपने लोगों को क्यों मौत के घाट उतार रही थी इजराइली सेना? नेतन्याहू के पुराने साथी ने खोले राज

Israel Hamas War: इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ जंग में इजराइल ने अपने ही लोगों को निशाना बनाया था। इसके कारण भी उन्होंने बताए हैं।
08:32 PM Feb 09, 2025 IST | Parmod chaudhary
गाजा में अपने लोगों को क्यों मौत के घाट उतार रही थी इजराइली सेना  नेतन्याहू के पुराने साथी ने खोले राज
योआव गैलेंट, बेंजामिन नेतन्याहू

World News in Hindi: इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमास से सीजफायर के बीच चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गैलेंट ने दावा किया है कि गाजा में हमास के खिलाफ जंग में इजराइल ने अपने नागरिकों को भी टारगेट किया था। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास ने जोरदार हमला किया था। इसके जवाब में इजराइल ने विवादास्पद Hannibal Directive को गाजा में लागू करने की अनुमति दी थी। इजराइल के Channel 12 से बातचीत में गैलेंट ने बताया कि इस सैन्य नीति को कुछ ही इलाकों में लागू किया गया था।

Advertisement

Hannibal Directive क्या है

Hannibal Directive इजरायली सेना की एक विशेष सैन्य नीति है, जिसमें इजराइली सैनिकों या नागरिकों को टारगेट किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि चाहे उनकी जान ही क्यों न लेनी पड़े, लेकिन वे दुश्मन के हाथ नहीं आने चाहिए? इस नीति को लेकर पहले भी विवाद रहा है, इजराइल अपने कई सैन्य अभियानों में इस नीति को लागू करता आया है। बताया जा रहा है कि लेबनान संघर्ष के दौरान 1982-2000 में भी इजराइली सेना ने यही नीति लागू की थी। दुश्मन जंग के दौरान कोई रणनीतिक लाभ न ले सके, इसलिए इजराइल जंग के दौरान इस नीति को प्राथमिकता से लागू करता है।

यह भी पढ़ें:अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील

Advertisement

इजराइल ने आरोप लगाया था कि 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हमास ने करीब 1100 इजराइली सैनिकों और नागरिकों को मौत के घाट उतारा था। गैलेंट के बयान के बाद माना जा रहा है कि कई लोगों की जान इजराइली सेना ने भी ली थी। हो सकता है कि इजराइल ने अपने नागरिकों को टारगेट करने के लिए ही ड्रोन, हेलीकॉप्टर और टैंकों का इस्तेमाल किया हो। इनका प्रयोग हमास पर अटैक करने के लिए किया गया था, लेकिन हमास के लड़ाकों के साथ इजराइल के वे लोग भी मारे गए थे, जिनको बंधक बनाया गया था।

Advertisement

सीजफायर को लेकर कही ये बात

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के अनुसार उस दौरान 'नोवा म्यूजिक फेस्टिवल' चल रहा था, जिसके ऊपर इजराइल के हेलीकॉप्टरों ने फायरिंग की थी। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। गैलेंट ने बताया कि 11 अक्टूबर 2023 को उन्होंने हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े हमले की तैयारी की थी, लेकिन इजराइल सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और हमला नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यह इजराइल की बड़ी रणनीतिक चूक थी।

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

इजराइल को हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं की मीटिंग की जानकारी लग गई थी। मीटिंग में हसन नसरल्लाह और कई ईरानी अधिकारी शामिल हुए थे, उनको निशाना बनाया जा सकता था। उस हमले में हिजबुल्लाह की 90 फीसदी ताकत को खत्म किया जा सकता था। गैलेंट ने माना कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ सीजफायर में देरी की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो