whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑफिस में पी सकते हैं शराब, हैंगओवर पर छुट्टी, जानें कहां मिल रही ये अनोखी नौकरी

Unique Hiring Scheme: अगर ऑफिस में काम के दौरान ही शराब पीने की छूट मिल जाए और ज्यादा पीने से हैंगओवर हो तो छुट्टी भी मिल जाए। जापान की एक टेक कंपनी ने ऐसा अनोखा ऑफर दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं इस अनोखी नौकरी के बारे में...
12:12 PM Feb 12, 2025 IST | Ashutosh Ojha
ऑफिस में पी सकते हैं शराब  हैंगओवर पर छुट्टी  जानें कहां मिल रही ये अनोखी नौकरी
Japan Tech Company Offers Free Alcohol

Unique Hiring Scheme: अगर आपको ऐसी नौकरी मिले जहां सैलरी और बोनस के बजाय कुछ और अनोखा ऑफर किया जाए? जापान की एक टेक कंपनी ने ऐसा ही चौंकाने वाला ऑफर दिया है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है। यहां कर्मचारियों को ऑफिस में ही शराब पीने की पूरी छूट दी जाती है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। इतना ही नहीं, अगर हैंगओवर हो जाए और ऑफिस आने की हिम्मत ना हो, तो छुट्टी भी मिल जाती है। आखिर क्यों इस कंपनी ने अपनाया ये अनोखा तरीका? आइए जानते हैं...

Advertisement

मुफ्त शराब और अनोखी भर्ती स्कीम

दुनिया में कंपनियां कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर देती हैं, लेकिन जापान की एक टेक कंपनी ने अनोखी भर्ती स्कीम अपनाई है। ओसाका स्थित Trust Ring Co. Ltd नाम की इस छोटी टेक कंपनी के पास बड़े ब्रांड्स की तरह ज्यादा वेतन देने का बजट नहीं है, इसलिए उन्होंने एक अलग तरीका निकाला। इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को मुफ्त में शराब पीने की सुविधा दी जाती है। यहां तक कि अगर किसी कर्मचारी को ज्यादा शराब पीने के कारण हैंगओवर हो जाए और वो ऑफिस ना आ पाए, तो उसे छुट्टी भी दी जाती है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि वे अपनी कंपनी में एक अलग कल्चर बनाना चाहते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साथ जुड़ सकें।

Advertisement

ऑफिस में ही शराब पीने की छूट

कंपनी की इस अनोखी नीति के तहत कर्मचारियों को ऑफिस के काम के दौरान ही शराब पीने की छूट है, और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता। इतना ही नहीं, कंपनी के बॉस खुद भी अपने कर्मचारियों के साथ शराब पीते हैं, जिससे ऑफिस का माहौल और भी अलग बन जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Trust Ring Co. Ltd को अच्छे कर्मचारियों की जरूरत थी, लेकिन वे उच्च वेतन नहीं दे सकते थे। इसलिए उन्होंने कर्मचारियों को लुभाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया। इस स्कीम के कारण कई लोग इस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Advertisement

नई नीति पर उठ रहे सवाल

हालांकि यह भर्ती नीति कई सवाल खड़े कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑफिस में शराब पीने की छूट से काम करने की क्षमता पर असर पड़ सकता है और यह प्रोफेशनल माहौल के लिए सही नहीं है। वहीं कुछ लोग इसे एक अलग तरह की पहल मान रहे हैं, जिससे काम का माहौल आरामदायक और मजेदार बन सकता है। फिलहाल Trust Ring Co. Ltd का यह ऑफर काफी चर्चा में है और कई कंपनियां इसे एक अनोखे प्रयोग के रूप में देख रही हैं। अब देखना होगा कि क्या दूसरी कंपनियां भी ऐसी नीति अपनाती हैं या नहीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो