कबड्डी मैच में हुआ बवाल; शख्स को पहले मारी गोली, फिर तलवार से किए कई वार
Kabaddi Match Violence: कबड्डी मैच के दौरान बवाल के बाद एक शख्स को गोली मार दी गई, फिर तलवार से शख्स पर एक के बाद एक कई वार किए गए। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बंदूक और तलवार से हमले की घटना में करीब 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना ब्रिटेन के डर्बीशायर के अल्वास्टन का है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रविवार को ब्रिटेन के डर्बीशायर के अल्वास्टन में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हिंसा भड़क गई। बंदूक और तलवार से हुए विवाद में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शाम करीब 4 बजे डर्बी कबड्डी मैदान में घटी।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो फुटेज में कथित तौर पर भीड़ को भागते हुए दिखाया गया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है।
द सन ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए बताया कि दो विरोधी गिरोहों ने हिंसा को अंजाम दिया। उनमें से एक ने कहा कि एक व्यक्ति पर तलवार से बार-बार हमला करने से पहले उसे गोली मार दी गई थी।
द सन के मुताबिक, घटना के दौरान लोगों को अपनी कारों में घटना स्थल से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने 20 से अधिक पुलिस कारों को घटनास्थल की ओर आते देखा। वहीं, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमें रविवार 20 अगस्त को 15.51 बजे एल्वास्टन लेन, अल्वास्टन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी।
पुलिस ने बताया कि तीन लोग घायल हो गए हैं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि जिस किसी ने भी घटना देखी है, या उसके पास कोई जानकारी है, वो हमसे संपर्क कर सकता है।
(Adipex)