कितनी खतरनाक है लाफिंग गैस? बेटी की गई थी जान, मां ने की बैन करने की मांग
Student Killed By Laughing Gas : ब्रिटेन की एक महिला ने लाफिंग गैस यानी नाइट्रस ऑक्साइड को क्लास ए ड्रग कैटेगरी में शामिल करने की मांग उठाई है। इस महिला की 24 साल की बेटी एलन को लाफिंग गैस की लत लग गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी।
54 साल की शैरन कुक ने बताया कि मुझे फोन पर पता चला था कि मेरी बेटी की हार्ट अटैक और एक स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। उन्होंने मुझे बताया कि ऐसा नाइट्रस ऑक्साइड के चलते हुआ है। मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं था कि उसे इसकी आदत लग चुकी थी।
फरवरी में खराब हुई थी एलन की तबीयत
बता दें कि इंग्लैंड के बकिंघमशायर के जेरार्ड्स क्रॉस की रहने वाली एलन की तबीयत बीती फरवरी में काफी बिगड़ गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन एडमिट कराने के अगले दिन उसकी जान चली गई थी।
डिलिवरी ड्राइवर के तौर पर काम करने वाली उसकी मां शैरन ने इसके बाद सरकार से लाफिंग गैस को लेकर नियम सख्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा, यह अब लीगल नहीं है, लेकिन अभी इसे लेकर बहुत कुछ किया जाना जरूरी है। नाइट्रस ऑक्साइड जानलेवा है और इसे क्लास ए ड्रग कहना चाहिए।
शैरन ने आगे कहा कि अगर किसी को नाइट्रस ऑक्साइड बेचते हुए पकड़ा जाए तो उसे तुरंत जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति की जान से ज्यादा कीमती नहीं है। बता दें कि एलन की मौत को लेकर विस्तृत जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।
लाफिंग गैस से क्या-क्या होते हैं नुकसान
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार नाइट्रस ऑक्साइड को ज्यादा मात्रा में लेने पर विटामिन बी12 की कमी हो सकती है और एनीमिया की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बी12 की ज्यादा कमी होने से सीरियस नर्व डैमेज हो सकता है। इससे चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है।