History: 21 लोगों की गोलियां मारकर हत्या, डिप्रेशन में हैवान बने शख्स ने McDonald में किया था नरसंहार
McDonald Massacre 1984 Memoir: साल 1984 में जहां भारत में दंगे और भीषण नरसंहार हुआ था, वहीं दुनिया के एक और देश में एक शख्स ने सरेआम नरसंहार किया था। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में सैन य्सिड्रो इलाके में खुले बर्गर के मशहूर ब्रांड मैकडॉनल्ड के एक रेस्टोरेंट में नरसंहार हुआ था। 18 जुलाई 1984 को 41 साल के जेम्स ह्यूबर्टी ने 21 लोगों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
उसने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें करीब 19 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। करीब एक घंटा उसने रेस्टोरेंट को हाईजैक करके रखा, लेकिन इसी बीच कैलिफोर्निया पुलिस के स्नाइपर्स ने उसे मार गिराया, लेकिन रेस्टोरेंट में फायरिंग के बाद खौफनाक मंजर देखने को मिला था। इस नरसंहार को अमेरिकी के इतिहास में एक अकेले शख्स द्वारा किया गया दूसरा सबसे भीषण नरसंहार माना गया, क्योंकि इस नरसंहार से 7 साल पहले लुबी शहर में नरसंहार हुआ था।
पत्नी से कहा था, इंसानों का शिकार करने जा रहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स ह्यूबर्टी नामक शख्स ने डिप्रेशन में आकर नरसंहार किया था। उसकी पत्नी एटना ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसका पति जेम्स डिप्रेशन में है और वह बंदूक लेकर घर से निकला है। उसने यह भी कहा कि वह अब कभी वापस नहीं आएगा। इसके बाद पुलिस ने जेम्स की तलाश शुरू की तो मैकडॉन्ल्ड में फायरिंग की सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंची।
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो फायरिंग करने वाला शख्स जेम्स ही निकला। जेम्स की पत्नी एटना ने पुलिस को बताया कि जेम्स जब घर से निकला तो उसने माथा चूमा और कहा कि वह जा रहा है और कभी वापस नहीं आएगा। वह कहां जा रहा है, पूछने पर जेम्स ने जवाब दिया कि वह शिकार करने जा रहा है... इंसानों का शिकार करने। उसने कंधे पर बंदूक टांगी हुई थी।
गोला-बारूद का डिब्बा और चेकर्ड कंबल में लिपटा एक बंडल लेकर वह बेटियों को देखते हुए घर से बाहर निकल गया। एटना ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह मैकडॉनल्ड के रेस्टोरेंट में जाता दिखा। उसने सोचा कि वह बर्गर खाने गया है तो वह वापस घर लौट आई, लेकिन मैकडॉनल्ड के रेस्टोरेंट में फायरिंग की खबर उसने टेलिविजन पर देखी तो उसके होश उड़ गए और वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंची।
यह भी पढ़ें:राष्ट्रपति चुनाव से हटेंगे जो बाइडेन? कोरोना संक्रमित हुए डेमोक्रेट उम्मीदवार, अब आगे क्या?
नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेम्स पहले बिग बीयर सुपरमार्केट की ओर गया। फिर मैकडॉनल्ड के रेस्टोरेंट की पार्किंग में आया। उसके हाथ में 9 मिलीमीटर लंबी ब्राउनिंग HP सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक 9 मिलीमीटर लंबी 3जी कार्बाइन, एक विनचेस्टर 1200, 12-गेज का पंप-एक्शन शॉटगन और प्रत्येक हथियार के लिए गोला-बारूद से भरा एक बॉक्स था। रेस्टोरेंट में कुल 45 लोग थे। रेस्टोरेंट में एंट्री करते ही उसने सबसे पहले जॉन अर्नोल्ड नामक 16 वर्षीय कर्मचारी पर लगभग 15 फीट की दूरी से बंदूक से निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह देखकर मैनेजर गिलर्मो फ्लोरेस चिल्लाया, लेकिन जेम्स ने ट्रिगर खींचा तो गोली नहीं चली। 22 वर्षीय मैनेजर नेवा केन अर्नोल्ड की तरफ गया, क्योंकि अर्नोल्ड ने इस घटना को मजाक समझा, लेकिन जेम्स ने मैनेजर केन पर निशाना साधने से पहले अपनी बंदूक से छत की ओर गोली दागी और फिर केन को गोली मार दी। यह देखकर रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई और फिर जेम्स ने नरसंहार किया।
यह भी पढ़ें:अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं? पास करना होगा ये अजीबोगरीब टेस्ट, जानें NASA एस्ट्रोनॉट से