whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैदा होते ही बच्ची को दराज में छिपाया, 3 साल तक बाहर नहीं निकाला; बेटी के लिए क्यों बेरहम बनी मां?

Mother hides her Daughter in Drawer for 3 Years: वैसे तो बच्चों के लिए मां जान भी दे देती है, लेकिन एक मां ने अपनी बच्ची को मौत से भी बदत्तर जिंदगी दी। महिला ने बच्ची को 3 साल तक दराज में छिपाकर रखा। जब महिला का राज खुला तो इसकी वजह ने हर किसी को हैरान कर दिया।
02:42 PM Dec 03, 2024 IST | Sakshi Pandey
पैदा होते ही बच्ची को दराज में छिपाया  3 साल तक बाहर नहीं निकाला  बेटी के लिए क्यों बेरहम बनी मां

Mother put her Daughter in Shelf for 3 Years: बच्चों की खुशी के लिए मां क्या-कुछ नहीं करती है? मगर एक मां ऐसी भी है, जिसने अपनी नवजात बच्ची को 3 साल तक बेड के दराज में बंद रखा। उसे घर पर अकेले छोड़कर पार्टियां की। बच्ची को न धूप लगी न हवा मिली। नतीजतन बच्ची कुपोषण का शिकार हो गई। 3 साल की बच्ची किसी 7 महीने के दुबले-पतले हांड-मांस के कंकाल की तरह दिख रही थी। जब मां का यह राज खुला तो सबके होश उड़ गए।

Advertisement

जिंदा लाश बनकर रही बच्ची

दरअसल यह मामला यूनाइटेड किंगडम का है। चेस्टर क्राउन कोर्ट ने महिला को जेल भेज दिया है। जब महिला ने कोर्ट में बच्ची के साथ की गई नाइंसाफी कबूली, तो हर किसी की रूह कांप गई। बच्ची 3 साल से दराज में किसी जिंदा लाश की तरह पड़ी हुई थी। उसे कई घंटों तक खाना और पानी नहीं मिलता था। वहीं बच्ची को सिरिंज से दूधिया और वीटाबिक्स खिलाया जाता था। आमतौर पर 3 साल के बच्चे न सिर्फ लोगों की बात समझने लगते हैं बल्कि चीजों पर प्रतिक्रिया देना भी सीख जाते हैं। मगर यह मासूम बच्ची अपना नाम तक नहीं पहचानती थी।

यह भी पढ़ें- यूट्यूब पर सीखा तंत्र-मंत्र, 12 साल की बच्ची की चढ़ा दी बलि; मामा-मामी ने पार की हैवानियत की हद

Advertisement

3 साल तक दराज में छिपाकर रखा

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मां अक्सर रिश्तेदारों के यहां क्रिसमस पार्टी पर जाती थी। ऑफिस जाते समय भी वो बच्ची को दराज में छोड़कर जाती थी। जब अदालत ने मां से इस दरिंदगी का कारण पूछा तो वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। बच्ची को दराज में रखने का यह सिलसिला 3 साल तक चला। एक दिन जब महिला घर पर नहीं थी, तब महिला का बॉयफ्रेंड आया, उसने बेडरूम से बच्चे के रोने की आवाज सुनी और जब कमरे में पहुंचा तो दराज खोलने पर हैरान रह गया। महिला ने बेड के नीचे बने दराज में बच्ची को छिपाकर रखा था।

Advertisement

अदालत ने सुनाई सजा

महिला ने अदालत में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसका किसी दूसरे से प्रेम संबंध था। इसी दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इस बच्ची के बारे में घर वालों और महिला के बॉयफ्रेंड को पता न चले, इसलिए उसने बच्ची को बेड के नीचे बने दराज में छिपा दिया। हालांकि महिला के बॉयफ्रेंड ने इस राज से पर्दा उठा दिया। अदालत ने महिला को साढ़े सात साल की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें- ‘रामायण’ फेम एक्टर में सेट पर जागा ‘राक्षस’, सुअर का पेट काटा; पुलिस ने लिया एक्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो