'मेरे पिता की हत्या कर दी गई है', शख्स ने रुकवाया पीएम नेतन्याहू का भाषण
Benjamin Netanyahu Speech Interrupted: जेरूसलम में रविवार को आयोजित एक सभा में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। दरअसल, जब वे अपनी स्पीच दे रहे थे तो भीड़ में से एक युवक उठा और जोर से चिल्लाने लगा कि 'मेरे पिता की हत्या कर दी गई है'। युवक का दावा था कि पुलिस और प्रशासन उसकी बात नहीं सुन रही है।
सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकया की वीडियो वायरल है, चंद सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मंच पर खड़े होकर अपना भाषण दे रहे हैं इसी बीच एक युवक भीड़ से उठता है और चिल्लाने लगता है। उसे चिल्लाते देख सुरक्षाकर्मी और सरकार के प्रतिनिधि उसे रोकने का प्रयास करते हैं और हिरासत में लेकर उसे सभा से बाहर ले जाते हैं।
ये भी पढ़ें: इजराइल में बड़ा आतंकी हमला! 35 लोगों पर चढ़ाया ट्रक, पुलिस ने ड्राइवर को किया ढेर; जानें पूरा मामला
पीएम नेतन्याहू चुपचाप मंच पर खड़े रहे
इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल युवक की पहचान और उसके बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। युवक के चिल्लाने के बाद भी पीएम नेतन्याहू मंच पर खड़े रहे और उसकी बात का जवाब नहीं दिया। युवक का भीड़ में कुछ लोगों ने समर्थन भी किया और कुछ युवतियां उसे चुप रहने को कहती दिखाई पड़ रही हैं।
पीएम ने भाषण किया पूरा
जानकारी के अनुसार जेरूसलम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान हमास हमले के पीड़ितों के रिश्तेदार मौजूद थे, इनमें से ही एक ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण को बाधित किया है। देशभर में इस भाषण का लाइव प्रसारण किया गया था। हालांकि कुछ मिनट के बाद पीएम ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया और उसे पूरा कर कार्यक्रम से चले गए।
ये भी पढ़ें: Video: इजराइल के खिलाफ फ्रांस ने खोला मोर्चा! मिडिल ईस्ट में बेकाबू हुए हालात?