whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट, 18 लोगों की मौत

Nigeria Fuel Tanker Blast : नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 18 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
04:16 PM Jan 26, 2025 IST | Deepak Pandey
नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट  18 लोगों की मौत

Nigeria Fuel Tanker Blast : नाइजीरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक फ्यूल टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। एक हफ्ते पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था।

Advertisement

नेशनल रोड सेफ्टी एजेंसी के अनुसार, नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी एनुगु राज्य में एक टैंकर का अचानक से ब्रेक फेल गया और ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। टैंकर ने एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारी। इस हादसे में फ्यूल टैंकर में विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका! US प्रेसिडेंट के जन्मजात नागरिकता को लेकर आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement

Advertisement

तेल टैंकर में हुआ ब्लास्ट

फेडरल रोड सेफ्टी कोर के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड ने एक बयान में कहा कि टैंकर में विस्फोट होने से 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोगों की जान बचा ली गई। उन्होंने कहा कि 18 लोग आग में इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें : OMG! 12 अंडे 600 रुपये के; जानें अमेरिका में क्यों महंगा हो रहा अंडा? ट्रंप को ठहराया गया दोषी

एक हफ्ते पहले भी हुई थी ऐसी घटना

अफ्रीका के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में फ्यूल टैंकरों से जुड़ी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिसके लिए अधिकारी खराब सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने को जिम्मेदार ठहराते हैं। एक सप्ताह पहले देश के उत्तरी हिस्से में एक अन्य घटना में लगभग 100 लोग मारे गए थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो