शॉपिंग करने से पहले नहीं पीनी चाहिए चाय-कॉफी! साइकोलॉजिस्ट्स ने दी वॉर्निंग; जानें क्या है वजह
No Coffee Before Shopping : कई लोगों के लिए सुबह-सुबह चाय या कॉफी फ्यूल का काम करती है, ये लोग बिना इसे पिए दिन की शुरुआत नहीं कर पाते। लेकिन, साइकोलॉजिस्ट्स ने इन बेहद पॉपुलर ड्रिंक्स को लेकर अनोखी वॉर्निंग जारी की है। साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि चाय-कॉफी के कई ऐसे इफेक्ट्स हो सकते हैं जिनकी उम्मीद भी नहीं होती। उनके अनुसार खास तौर पर शॉपिंग करने ले पहले इन्हें बिल्कुल नहीं पीना चाहिए। यह वॉर्निंग ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसायटी ने जारी की है। इस रिपोर्ट में जानिए इस चेतावनी का कारण क्या है और अगर ऐसा करते हैं तो फिर क्या हो सकता है।
क्यों दी गई चेतावनी, क्या है कारण?
'मिरर' की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश रॉयल सोसायटी ने टिकटॉक पर कैफीन वाली ड्रिंक्स को लेकर यह बात कही है। सोसायटी ने एक रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले परिणामों का भी जिक्र किया है। सोसायटी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि क्या आप जानते हैं कि शॉपिंग करने के लिए जाने से पहले कॉफी पीने से इंपल्स बाइंग बढ़ जाती है। बता दें कि इंपल्स बाइंग का मतलब कोई भी चीज खरीद लेने से है भले ही वह चीज आपके काम ही हो या फिर नहीं। पोस्ट में आगे कहा गया कि अगर कोई खरीदारी करने जाने से पहले एक कप एस्प्रेसो भी पीता है तो तो उसके पैसा खर्च करने के चांस 50 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: बेहतर बॉस बनना है तो दूर कर लीजिए ये 5 आदतें, पल भर में खो देंगे रिस्पेक्ट
रिसर्च में सामने आई है ये जानकारी
सोसायटी ने जिस रिसर्च का हवाला दिया है उसमें पता चला है कि कैफीन का सेवन करने वाले लोग उन लोगों के मुकाबले ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं जो लोग कॉफी नहीं पीते। साल 2022 में की गई इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर लोग शॉपिंग करने से पहले या इसके दौरान कैफीन कंज्यूम करते हैं तो इसका फायदा रिटेलर्स को ज्यादा हो सकता है। रिसर्च में शामिल होने वाले लोगों को 50 मिलीलीटर का एस्प्रेसो शॉट दिया गया था। अधिकतर लोगों ने ऐसी चीजें खरीद लीं जिसकी उन्हें बिल्कुल जरूरत नहीं थी। ऐसे में अगर आपको भी शॉपिंग में फिजूलखर्ची से बचना है तो खरीदारी से पहले कॉफी से दूरी बना लें।
ये भी पढ़ें: 2 मिनट में बेहोश, 5 मिनट में मौत; क्या है स्विट्जरलैंड का Suicide Capsule?
ये भी पढ़ें: न शादी न सेक्स… देखिए इजराइल की ‘कातिल हसीनाओं’ की खूंखार कहानी