होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग, 51 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नॉर्थ मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों अन्य घायल हैं। न्यूज एजेंसी एपी ने मैसेडोनिया के आंतरिक मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है।
02:16 PM Mar 16, 2025 IST | Satyadev Kumar
featuredImage featuredImage
उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग। (फोटो क्रेडिट X@SputnikInt)
Advertisement

उत्तरी मैसेडोनिया के कोकानी (Kocani) शहर में एक भीड़ भरे नाइट क्लब में संगीत कार्यक्रम के दौरान आग लग गई। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नाइट क्लब में लगी भीषण आग जल्द ही क्लब की छत तक फैल गई, जिससे आग और ज्यादा भड़क उठी। रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस समय क्लब में लगभग 1,500 लोग मौजूद थे।

Advertisement

100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तोशकोवस्की ने बताया कि आग संगीत कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी करने की वजह से लीग। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि क्लब की छत ज्वलनशील पदार्थ से बनी थी, जिसने आतिशबाजी की चिंगारी से आग पकड़ ली और पूरे क्लब में तेजी से धुआं फैल गया। पीड़ितों के रिश्तेदार और दोस्त स्थानीय अस्पतालों और शहर के कार्यालयों के बाहर जमा हो गए हैं और अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

आतिशबाजी की वजह से लगी आग

मैसेडोनिया की मीडिया सूचना एजेंसी (एमआईए) ने भी इस बात की पुष्टि की कि नाइट क्लब में आग उस वक्त लगी जब 15 मार्च की देर रात क्लब में बैंड डीएनए द्वारा पेश किए जा रहे एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी की गई। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नाइट क्लब के पास आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है, जबकि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचते दिख रहे हैं।

Advertisement

राहत-बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

उत्तर मैसेडोनिया के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने एक बयान में कहा कि 'कोकानी में बेसिक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कार्यालय के एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत सभी सक्षम सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंंने कहा कि आग में पीड़ितों और घायलों की संख्या निर्धारित की जा रही है। तत्काल कार्रवाई के लिए अभियोजन कार्यालयों की सभी क्षमताएं कोकानी अभियोजन को उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि कोकानी शहर मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Fire broke outworld news
Advertisement
Advertisement