कराची एयरपोर्ट के पास ऑयल टैंकर में भीषण धमाका, बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी, 2 चीनी नागरिकों की मौत
Pakistan News: पाकिस्तान में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को कराची एयरपोर्ट के पास भीषण धमाका हुआ। खबरें ये भी हैं कि ये ब्लास्ट एक हमला था, इसके जरिए पोर्ट कासिम इलेक्टिक पावर कंपनी के चीनी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया, जिसमें दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। चीन ने इस मामले की जांच की मांग की है। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने जिओ न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि धमाका संदिग्ध आईईडी के जरिए किया गया, जिसमें एक विदेश नागरिक भी घायल हुआ है।
धमाका इतना तेज था कि पूरे कराची शहर में सुना गया। वही एयरपोर्ट के पास वाले इलाके में धुएं का गुबार देखा जा सकता था। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होती रात, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
धमाके के टेलीविजन फुटेज में इलाके में धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। वहीं ब्लास्ट साइट के पास सड़क पर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। धमाके की आवाज उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद तक सुनी गई हैं।
ब्लास्ट के बाद आग लगने के चलते जली गाड़ियां
ब्लास्ट के बाद आग लगने के चलते जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खड़े वाहनों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक धमाका एयरपोर्ट को जाने वाली मुख्य सड़क पर हुआ। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धमाका ऑयल टैंकर में हुआ। हालांकि मामले में जांच अभी जारी है।
ये भी पढ़ेंः अलकायदा ने 600 लोगों को उतारा मौत के घाट, Burkina Faso में इस वजह से किया नरसंहार
ब्लास्ट के बाद आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सिंध के गृह मंत्री ने कहा कि ब्लास्ट में बहुत सारी गाड़ियां तबाह हो गई हैं, क्योंकि धमाका उस समय हुआ, जब विदेशी नागरिकों का काफिला एयरपोर्ट से निकल रहा था।
उन्होंने कहा कि ब्लास्ट में चार पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जबकि 7 से 8 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।