पेरिस में Donald Trump से मिले Vladimir Zelensky, दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात?
Russia Ukraine War: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण जंग के दौरान इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे। डोनाल्ड ट्रंप नोट्रे डेम कैथेड्रल के फिर से खुलने से पहले शनिवार को फ्रांस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पेरिस के एलीसी पैलेस में व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ भेंट की। इस दौरान मैक्रों मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक तीनों के बीच यूक्रेन-रूस जंग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता शुरू करने को लेकर चर्चा हुई। मैंक्रों की ओर से भी सकारात्मक संकेत दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस की हार की किस नेता ने ली जिम्मेदारी? 10-15 सीटों को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा
गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे Ukraine को युद्ध लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा की जाने वाली फंडिंग बंद कर देंगे। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ने की चर्चा चली थी। अब ट्रंप के जीतने के बाद नाटो के कई सदस्य उनसे यूक्रेन को रूस के खिलाफ समर्थन देने के लिए बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं।
#BREAKING #Ukraine #USA #France Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy's meeting with U.S. President-elect Donald Trump and French President Emmanuel Macron at the Élysée Palace in Paris, lasted 35 minutes. pic.twitter.com/5SoF8ToeWD
— The National Independent (@NationalIndNews) December 7, 2024
हालांकि ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने की कसम खाई थी। अभी उनकी योजना क्या है। इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो सका है। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप के हवाले से कहा गया है कि हम लोगों ने साथ में अच्छा समय बिताया है। वहीं, एक यूक्रेनी अधिकारी के अनुसार सकारात्मक बातचीत हुई है। लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने इस्काॅन मंदिर पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद आग लगाई, मूर्तियां तोड़ी