होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कर्ज में डूबे पाकिस्तानी भिखारी ने दावत पर खर्चे सवा करोड़, 20 हजार लोगों को बुलावा

World News in Hindi: पाकिस्तान के गुजरांवाला का एक भिखारी खानदान चर्चा में है। इस भिखारी खानदान ने अपनी दादी के 40वें पर शानदार दावत दी है। जिसमें 20 हजार लोगों को बुलाया गया था। ये खानदान पहले से भारी कर्ज में डूबा है। इसके बाद भी शानदार आयोजन किया।
10:31 PM Nov 17, 2024 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

World Latest News: पाकिस्तान में भयंकर गरीबी के हालात हैं। लगातार भूखमरी और आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल मामला एक भिखारी परिवार से जुड़ा है। इस भिखारी खानदान ने अपनी दादी के 40वें (निधन के 40 दिन बाद) पर शानदार दावत का आयोजन किया। इस दावत में 20 हजार लोगों को बुलाया गया था। दावत पर सवा करोड़ रुपये खर्चा आया। आयोजन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

Advertisement

250 बकरों का मीट परोसा

दावत पाकिस्तान के गुजरांवाला के भिखारी परिवार ने दी। दादी के 40वें पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोगों को बुलाया गया था। लोग भिखारी परिवार के आयोजन को देख आश्चर्यचकित रह गए। भिखारी परिवार के मुखिया के अनुसार उन लोगों ने पूरे पाकिस्तान को बुलाया था। समारोह में आए लोगों को सीरी पाए, मुरब्बा दिए गए। छोटा गोस्त और कोल्ड ड्रिंक भी सर्व की गई।

समारोह की शुरुआत में मेहमानों को पारंपरिक नाश्ते का मेन्यू दिया गया था। शाम को दावत में खास व्यंजन दिए गए। इसके लिए 250 बकरों का मीट परोसा गया। मेहमानों ने नान मटरगंज (मीठे चावल), कोमल मटन का स्वाद चखा। गाजर और सेब के खास व्यंजनों के अलावा कई प्रकार के पेय पदार्थ सर्व किए गए थे।

Advertisement

लोग आयोजन पर उठा रहे सवाल

इस भव्य समारोह को गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था। हजारों लोगों को शमियाने के नीचे बैठाकर पकवान परोसे गए। इस समारोह के बाद भिखारी परिवार के खर्चों और जीवनशैली को लेकर भी लोगों के बीच चर्चाएं चलने लगी हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर भिखारी परिवार के पास इतना पैसा आया कहां से? बताया जा रहा है कि ये परिवार पहले से ही करोड़ों के कर्ज में डूबा है।

यह भी पढ़ें:दिखाने पहुंची थी गला, गर्भवती होने का पता चला तो चौंकी महिला, अमेरिका का हैरानीजनक केस

यह भी पढ़ें:मोजतबा खामेनेई कौन? ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे, संभालेंगे पिता की गद्दी

Open in App
Advertisement
Tags :
World News In Hindi
Advertisement
Advertisement