खून से लथपथ पैसेंजर वैन, 38 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल; पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला
Pakistan Terrorist Attack : पाकिस्तान से आतंकी हमले की एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा में एक पैसेंजर वैन को निशाना बनाया, जिसमें 38 की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश जुटी है। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन ने तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के डॉ. गयूर हुसैन से हवाले से इस घटना की पुष्टि की।
यात्रियों से भरी वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदरी के पास पैसेंजर वैन पर गोलीबारी कर दी, जिससे यात्रियों में चीफ पुकार मच गई। इस अंधाधुंध फायरिंग में 38 यात्रियों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आई है।
यह भी पढ़ें : Pakistan Blast: पाकिस्तान में धमाके में 24 की मौत, क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
खून से लथपथ हुई वैन
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से वैन से शवों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी से वैन खून से लथपथ हो गई। यह मंजर देखकर लोग दहल गए। पुलिस पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ताबड़तोड़ गोलीबारी, खदान में घुसे बंदूकधारी ने 20 मजदूरों को उतारा मौत के घाट
इस घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की आलोचना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया और कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। इस हमले में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने की मांग की।