whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash: मिलिट्री प्लेन क्रैश का भयानक वीडियो, जमीन पर गिरकर टुकड़े हुए, फिलीपींस में हादसा

Plane Crash in Philippines: फिलीपींस में एक विमान हादसा हुआ है। अमेरिकी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ और हादसे में 4 लोग मारे गए हैं। विमान अचानक आसमान से नीचे गिरा और टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई थी, लोगों ने मलबे से जली हुई लाशें निकाली।
06:21 AM Feb 07, 2025 IST | Khushbu Goyal
plane crash  मिलिट्री प्लेन क्रैश का भयानक वीडियो  जमीन पर गिरकर टुकड़े हुए  फिलीपींस में हादसा
US Military Plane Crash

Philippines US Military Plane Crash Video: एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। साउथ फिलीपींस में अमेरिका का सैन्‍य विमान क्रैश होकर गिर गया। जमीन से टकराकर विमान के टुकड़े हो गए और उसमें आग गई है। हादसे में अमेरिका सेना के अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है।

Advertisement

फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और प्रांत के सुरक्षा अधिकारी अमीर जेहाद टिम अंबोलोद्टो ने बताया कि अम्पाटुआन शहर में मलबे से 4 शव निकाले गए हैं, जो बुरी तरह जल गए है।

मिलिट्री प्लेन रेकी और सर्च मिशन पर था कि हादसे का शिकार हो गया, लेकिन हादसा क्यों हुआ‌? इंडो-पैसिफिक कमांड ने हादसे के कारणों की तलाश शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी देने से फिलीपींस सैन्य अधिकारियों ने इनकार कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी

AP की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इतने भयानक धमाके की आवाज सुनी, मानो बम फटा हो। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया है।

आपदा अधिकारी विंडी बीटी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्हें हादसा होने की जानकारी मिली। स्थानीय लोगों से धमाके की आवाज सुनी और विमान से धुंआ निकलते देखा। फार्म हाउस से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर विमान जमीन पर गिरा और विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई। हादसास्थल पर या उसके आसपास किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन विमान में सवार सभी घायल हो गए।

वाशिंगटन में आपस में टकराए थे विमान

बता दें कि बीते दिन अमेरिका में वाशिंगटन स्टेट के सबसे बड़े शहर सिएटल में एयरपोर्ट 2 विमान आपस में टकराए थे। डेल्टा एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान 142 यात्रियों के साथ टेकऑफ करने वाला था। इस फ्लाइट को मैक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा शहर के लिए उड़ान भरनी थी।

एयरपोर्ट पर ही जापान एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान डी-आइसिंग मोड में था कि पीछे से डेल्टा जेट के विमान से टकरा गया। दोनों के विंग आपस में टकराए। एयरपोर्ट स्टाफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सिक्योरिटी मौके पर आकर विमान में सवार लोगों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो