25000 फीट ऊंचाई, विमान में आग भड़की; 500 से ज्यादा यात्रियों की जान फंसी, देखें डराने वाला वीडियो
Flight Emergency Landing Video Goes Viral: एक फ्लाइट क्रैश होने से बच गई, क्योंकि समय रहते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई थी। बोइंग विमान करीब 25000 फीट की ऊंचाई पर था कि इससे एक पक्षी टकरा गया। टकराते हुए विमान डगमगाया और इसके इंजन ने आग पकड़ ली। इंजन से आग निकलती देख यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंजन में लगी आग बुझाकर पैसेंजरों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किया गया। इस घटनाक्रम का डराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चीन की डोमेस्टिक फ्लाइट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की हैनान एयरलाइंस का बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान चीन के शेनझेन जा रहा था कि इस विमान की रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि संदिग्ध पक्षी के टकराने के बाद उसके दाहिने इंजन में आग लग गई थी। यह घटना विमान के फिउमिसिनो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई। विमान में 249 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनकी जान एक बार दांव पर लग गई थी। इतालवी तटरक्षक बल ने इस घटना को ट्रैक किया और पुष्टि की विमान से पक्षी टकराया था।
यह भी पढ़ें:35000 फीट ऊंचाई पर विमान पर फायरिंग, यात्रियों में मची चीख पुकार; फ्लोरिडा से हैती जा रही थी फ्लाइट
एयरलाइन करेगी हादसे की जांच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंजन में आग की लपटें बढ़ने लगीं तो पायलट ने ईंधन को समुद्र में गिराया कि वापस मुड़ गया और विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार गया। एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन यह टकराव विमान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। हादसे की जांच जारी है। फिउमिसिनो हवाई अड्डे पर हवाई यातायात में कोई समस्या नहीं आई।
यह भी पढ़ें:Vande Bharat Train के साथ हादसा, वाराणसी से आगरा जाते समय थमे पहिए, मचा हड़कंप