whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash: एक और भीषण विमान हादसा, 6 लोगों की मौत; फिलाडेल्फिया में घरों-इमारतों पर गिरा प्लेन

Philadelphia Plane Crash: अमेरिका में एक और विमान हादसा हुआ है। वाशिंगटन DC के बाद फिलाफिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिर गया। जैसे ही विमान घरों-इमारतों पर गिरा, आग भड़क गई। हादसे का वीडियो सामने आया है।
06:32 AM Feb 01, 2025 IST | Khushbu Goyal
plane crash  एक और भीषण विमान हादसा  6 लोगों की मौत  फिलाडेल्फिया में घरों इमारतों पर गिरा प्लेन
Philadelphia Plane Crash

Plane Crash In Philadelphia America: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। वाशिंगटन DC के बाद पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया फिलाडेल्फिया में एक छोटा प्लेन क्रैश हुआ है, जो विस्फोट होने के बाद रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कई घरों और इमारतों में आग लगी गई। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Advertisement

न्यूज एजेंसी AFP ने स्थानीय मीडिया के हवाले से विमान हादसे की जानकारी दी और बताया कि हादसा भारतीय समयानुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ। छोटे विमान में 2 लोग सवार थे, लेकिन यह विमान एक शॉपिंग मॉल के पास क्रैश हो गया और घरों-इमारतों के ऊपर गिर गया, जिससे आग भड़क गई और कई कारें जलकर रख हो गईं। घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

फिलाडेल्फिया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके हादसा कंफर्म किया है। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें हादसा स्थल पर मौजूद हैं। बता दें कि फिलाडेल्फिया अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया का सबसे बड़ा शहर है। यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में बसा और डेलावेयर नदी के किनारे बसा शहर है, जहां लाखों टूरिस्ट आते-जाते रहते हैं।

Advertisement

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो