संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर बरसे राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, बोले- दुष्प्रचार के लिए नहीं है UNGA का मंच
Congress MP Rajeev Shukla at UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। दरअसल पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के मुद्दे पर UNGA के मंच का इस्तेमाल एक बार फिर दुष्प्राचर और भ्रामक जानकारियां फैलाने के लिए किया। इसी बारे में जवाब देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में हुआ निष्पक्ष चुनाव पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब है। राज्य में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने चुनावों में हिस्सा लिया और अपनी सरकार चुनी है। किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी और दुष्प्रचार जमीनी हकीकत को बदल नहीं सकता है।
ये भी पढ़ेंः America में Trump जीत की ओर…Swing States में किसका जोर? Sanjeev Trivedi से समझिए
महासभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 'एक प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर से इस मंच का इस्तेमाल झूठ और भ्रामक जानकारियां फैलाने के लिए किया है। ये इस प्रतिनिधिमंडल की आदत हो गई है कि वे इस मंच का इस्तेमाल दुष्प्रचार और भ्रामक जानकारियां फैलाने के लिए करते हैं। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इसी तरह के मानदंडों से मापता है। लेकिन असली लोकतंत्र अलग तरीके से काम करता है। मैं इस प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करता हूं कि वे इस मंच का इस्तेमाल अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के लिए करने के बजाय अधिक रचनात्मक तरीके से करें...' इससे पहले कांग्रेस सांसद ने सूचना का महत्व विषय पर बात रखते हुए महासभा को संबोधित किया था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 16 अक्टूबर को नई सरकार ने शपथ ली है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने कमान संभाल ली है। राज्य में कांग्रेस के समर्थन वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार है। वहीं बीजेपी विपक्ष में है।
बता दें कि विभिन्न दलों के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र पहुंचा है। बता दें कि पिछले साल तृणमूल कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया था कि 2015 के बाद से केंद्र सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा है। टीएमसी नेता ने 2024 में सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल भेजने के मुद्दे पर कहा था कि हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में हैं। हमने सलाह दी थी और अच्छी बात है कि सरकार ने हमारी बात मानी।
विभिन्न दलों के सांसदों की अगुवाई वाले इस प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ सांसद शामिल हैं। इनमें रामगोपाल यादव, तिरूची शिवा, राजीव शुक्ला, संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, सस्मित पात्रा और सुष्मिता देव शामिल हैं।