दो कुत्तों को रास न आया प्यार, अपनी मालकिन को बेरहमी से दिया मार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच
Rottweiler Dogs Kill Woman By Breaking Arms and Legs: दो पालतू रॉटवीलर कुत्तों ने अपनी 40 साल की मालकिन को दर्दनाक मौत दी है। हैरानी की बात ये है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, महिला के हाथ और पैर टूटे हुए थे। यानी कुत्तों ने काट खाने के साथ-साथ महिला के हाथ पैर भी तोड़ दिए थे।
इंग्लिश न्यूज साइट द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला इंग्लैड के मर्सीसाइड में नेदरटन का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 वर्षीय महिला मैरी स्टीवंस यहां अपने दो पालतू रॉटवीलर कुत्तों के साथ रहती थी। 18 अगस्त की शाम करीब 6 बजे मैरी पर उस वक्त दोनों पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया, जब वह उनको प्यार करने के लिए पीठ पर सहलाने लगी।
कुत्तों ने बुरी तरह से किया घायल
दोनों रॉटवीलर कुत्तों के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। रविवार सुबह 9.10 बजे के बाद पुलिस को ब्राइटन-ले-सैंड्स में मैरी के घर पर बुलाया गया, जब सूचना मिली कि वह गिर गई और उनकी मर गई।
पुलिस ने जब मामले की जानकारी की तो पता चला कि घर में महिला और एक पुरुष पर दो पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों कुत्तों को पकड़ लिया। लिवरपूल इको की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब मैरी कुत्तों को प्यार करने के लिए गई थी, तो उन्होंने महिला के हाथ और पैरों पर कई बार काटा था।
यह भी पढ़ेंः 17 साल के लड़के को लगी खौफनाक लत, प्राइवेट पार्ट में घुसा लिया 8 इंच लंबा बिजली का तार
जानवरों से बेहद प्यार करती थी महिला
हादसे की जानकारी पर महिला के एक परिचित ने कहा कि मैं उन्हें अपनी टैक्सी में अक्सर ले जाया करता था। उन्होंने बताया कि ये काफी दुखद समाचार है। जितना मैं जानता हूं उसके हिसाब से वह एक अच्छी महिला थी। उनको जानवरों से काफी प्यार था। शख्स ने कहा कि उसके पति और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
उधर, मर्सीसाइड पुलिस का कहना है, हम पुष्टि कर सकते हैं कि पिछले महीने नेदरटन में कुत्ते के हमले में घायल महिला की दुखद मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम से पता चला कि मौत का प्राथमिक कारण फुफ्फुसीय था। पुलिस ने कहा है कि महिला के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।