whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर प्लेन में लगी आग; 176 लोगों को निकाला गया सुरक्षित 

गिम्हे एयरपोर्ट पर एयरबस A321 प्लेन में आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि प्लेन मे सवार सभी 176 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, जब यह घटना हुई।
11:32 PM Jan 28, 2025 IST | Ankita Pandey
दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर प्लेन में लगी आग  176 लोगों को निकाला गया सुरक्षित 

 South Korea Plane Fire Incident: मंगलवार रात दक्षिण कोरिया के गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर बुसान एयरबस A321 यात्री विमान में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि प्लेन में सवार 169 यात्रियों और सात क्रू मेंबर्स सहित सभी 176 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि घटना के दौरान एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। बता दें कि विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी विमान के पिछले हिस्से में आग लगने की सूचना मिली।

Advertisement

इन्फ्लेटेबल स्लाइड के जरिए बचाए गए यात्री

रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना रात 10.15 बजे (1315 GMT) हुई। यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग करके निकाला गया और आग को जल्दी से बुझा दिया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन मीडिया ने बताया कि आग विमान के पिछले हिस्से में लगी थी।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि A321 मॉडल के निर्माता एयरबस ने पुष्टि की है कि उसे घटना की जानकारी है। वह एयर बुसान के साथ संपर्क कर रही है, जो एक बजट एयरलाइन और एशियाना एयरलाइंस की सहायक कंपनी है। बता दें कि एयरलाइन ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क ने बताया कि यह विमान 17 साल पुराना एयरबस A321ceo मॉडल है, जिसका टेल नंबर HL7763 है।

Advertisement

Advertisement

दिसंबर में भी हुई थी दुर्घटना

बता दें कि पिछले महीने भी एक ऐसी दुर्घटना हुई थी, जो दक्षिण कोरिया के सबसे घातक हवाई दुर्घटनाओं में से एक थी। 29 दिसंबर को एक जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि यह विमान आपातकालीन बेली लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर के न खुलने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

यह विमान रनवे से फिसल गया और एक कंक्रीट स्ट्रक्चर से टकराया, जिससे उसमें आग लग गई। इस कारण विमान में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई। सोमवार को प्रकाशित एक जांच रिपोर्ट में विमान के इंजन में पक्षी के हमले के निशान की मौजूदगी का संकेत दिया गया। पीड़ित मुख्य रूप से दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, मृतकों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें - ‘अवैध प्रवासी’ मुद्दे के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, फरवरी में होगा व्हाइट हाउस का दौरा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो