Plane Crash से पहले सबसे छोटे पैसेंजर की आखिरी तस्वीर, मां-बाप के साथ थी पहली फॉरेन ट्रिप
South Korea Plane Crash Youngest Passenger: रविवार की सुबह दक्षिण कोरिया से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। 181 यात्रियों से भरा विमान टेक ऑफ करते समय अचानक रनवे से फिसला और दिवार से जा टकराया। पलक झपकते ही एक बड़ा धमाका हुआ और पूरा प्लेन जलकर राख हो गया। विमान में बैठे 179 यात्रियों की जान चली गई। वहीं 2 क्रू मेंबर्स को जिंदा बचा लिया गया। मगर क्या आप जानते हैं कि इस प्लेन क्रैश में मरने वाला सबसे छोटा पैसेंजर कौन था?
मां-बाप के साथ पहली ट्रिप
दक्षिण कोरिया प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले सबसे छोटे पैसेंजर की उम्र महज 3 साल थी। जी हां, प्लेन में बैठे इस बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। बच्चे के पिता का नाम कांग को (43) और मां का नाम जिन ली सीओन (37) है। कांग और जिन पहली बार अपने बेटे के साथ विदेश यात्रा पर जा रहे थे। मगर उन्हें क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।
यह भी पढ़ें- 179 यात्रियों की बच सकती थी जान! Plan Crash के बाद उठे ये 3 सवाल अब तक अनसुलझे
मौत से पहले ही आखिरी तस्वीर
कांग और जिन का बेटा प्लेन में बैठने को लेकर काफी एक्साइटेड था। टेक ऑफ से पहले वो प्लेन की विंडो सीट से बाहर का खूबसूरत नजारा देख रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि वो जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कहना वाला है। उस दौरान कोई नहीं जानता था कि प्लेन में बैठे 179 लोगों के सिर पर मौत मंडरा रही है।
पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
खबरों की मानें तो बेटे के साथ यह कांग और जिन की पहली विदेश यात्रा थी। पूरा परिवार क्रिसमस की छुट्टियां मनाने थाईलैंड जा रहा था। ऐसे में कांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा बेटा पहली बार रात की फ्लाइट से विदेश यात्रा पर जा रहा है। उसके पासपोर्ट पर पहला स्टांप लगा है। इससे पहले हम चिड़ियाघर घूमने गए थे, जहां उसने टाइगर के साथ खूब मस्ती की।
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि जेजू एयर बोइंग 737-800 साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रही थी। टेक ऑफ के दौरान फ्लाइट अचानक रनवे से फिसल गई और सामने बनी दीवार में जाकर टकरा गई। प्लेन क्रैश का भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वहीं साउथ कोरिया मीडिया के अनुसार प्लेन क्रैश में मरने वाला सबसे छोटी उम्र का पैसेंजर कांग और जिन का बेटा ही था।
यह भी पढ़ें- 12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया