Video: सड़कें बनीं दरिया, अबतक 95 लोगों की मौत, तूफान का भी अलर्ट; स्पेन में बाढ़ का कहर
Spain Flood : स्पेन के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बारिश के बाद आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कें दरिया बन गईं और तिनके की तरह कारें बहने लगीं। तेज बहाव में लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला। इस आपदा में अबतक 95 लोगों की मौत हो गई। स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी ने तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
स्पेन के अधिकारियों के अनुसार, तेज बारिश की वजह से दक्षिण-पूर्वी स्पेन में भीषण बाढ़ आ गई, जिसकी चपेट में आने से 95 लोगों की जान चली गई और कई लोग लापता हैं। मंगलवार की देर रात को कुछ घंटों में एक फुट या लगभग 300 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे वेलेंसिया शहर और उसके आसपास भयावह बाढ़ आ गई। वेलेंसिया से करीब 32 किलोमीटर दूर चिवा शहर में करीब 8 घंटे तक जमकर बादल बरसे।
यह भी पढे़ं : तिनके की तरह बहीं कारें, गिरीं दीवारें, 51 की मौत; Video में देखें बाढ़ ने Spain में कैसे मचाई तबाही?
पहली मंजिल तक पहुंचा बाढ़ का पानी
बिल्डिंगों की पहली मंजिल तक बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिसमें गाड़ियां बह गईं और एक पुल भी गिर गया। स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बुधवार को तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जेरेज शहर के लिए रेड और बार्सिलोना, कैडिज, सेविले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बाढ़ आते ही चीखने लगे लोग
दक्षिणी वेलेंसिया के ला टोरे जिले की निवासी और नगर पार्षद लूसिया बीमड ने बताया कि कुछ ही मिनटों में पानी बढ़ गया था। अचानक से आई बाढ़ के दौरान लोगों को चीख पुकार सुनाई दे रहे थे और पड़ोसी एक-दूसरे को फोन करके यह पता लगा रहे थे कि क्या परिवार के लोग जिंदा हैं या नहीं। एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पानी बढ़ने लगा तो उसने अपनी कार छोड़ दी, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह गया और दीवार से जाकर टकरा गया। ऐसा लगा जैसे मर जाएगा।
यह भी पढे़ं : बारिश के चलते 21 ट्रेनें रद्द, 30 से अधिक के रूट डायवर्ट, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए सहायता का वादा किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और विमान समेत 324 वाहन लगाए गए हैं। साथ ही सेना, सिविल गार्ड, पुलिस और अन्य बलों के 2,000 से अधिक जवान तैनात हैं। रेस्क्यू टीम को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।