आसमान से बरस रही हैं मकड़ियां, नजारा देख हैरत में पड़े लोग; जानें क्या है वजह
Spiders Swarming The Sky In Brazil : ब्राजील के एक शहर में आसमान से मकड़ियों के गिरने का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोग हैरान रह गए कि आखिर ये सब क्या हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दुनिया भर के लोग अचंभित रह गए। आसमान से बड़ी संख्या में मकड़ियों का पहुंचना बेहद डरावना था।
ब्राजील के साओ थोम दास लेट्रास में ये खौफनाक नजारा देखने को मिला था। बताया गया कि आठ पैरों वाली मकड़ियां आसमान से नीचे की ओर आ रही थीं। यह दृश्य बेहद डरावना था और स्थिति किसी डरावनी फिल्म की तरह थी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे सनसनी मच गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किये जाने बाद यह वायरल हो गया । वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न हुई है कि आखिर ये सब है क्या? वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा है कि ये हर साल दिसंबर से मार्च के बीच ग्रामीण इलाकों में गर्म मौसम में होता है। लगभग 500 तक मकड़ियों का समूह आसमान में दिखाई देता है लेकिन इससे इंसानों को खतरा नहीं है।
😳 Spiders have taken over the sky in Brazil. This apocalypse happens every year from December to March in hot and humid weather in rural areas.
Huge groups of up to 500 spiders weave webs that stretch across the entire sky.
No danger to humans. pic.twitter.com/xAjEtUgnnR— Gennady Simanovsky (@GennadySimanovs) February 1, 2025
Sometimes, young spiders use a trick called "ballooning"—they release silk into the air and let the wind carry them. When a lot of them do this at once, it looks like spiders are falling from the sky. #Brazil pic.twitter.com/H4G71ALS2O
— Evan Kirstel #B2B #TechFluencer (@EvanKirstel) January 31, 2025
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान से मकड़ियों के गिरने का दृश्य एक प्राकृतिक घटना है। यह घटना एक विशाल जाले के कारण होती जिसमें सैकड़ों मकड़ियां एक साथ संभोग में लगी होती हैं। जैसे ही मकड़ियों का संभोग पूरा होता है तो वे जाल से बाहर आ जाती हैं। इसके बाद ऐसा लगता है जैसे आसमान से मकड़ियां बरस रही हैं।
यह भी पढ़ें : ज्यादा दुकान चलने से जलते थे पड़ोसी! दुकानदार पर बरसाए लात-घूंसे
हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2019 में भी मिनस गेरैस में ऐसे ही मकड़ियों की बारिश देखी गई थी। तब पूरा शहर हैरान हो गया था। अब एक बार फिर आमसान में मकड़ियों के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।